×

MP News: मंदिर में लड़की ने तलवार से काटी जीभ, माता को चढ़ाई

mp

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक युवती ने नवरात्र के पहले दिन माता बाघेश्वरी देवी के मंदिर में अपनी जीभ काट कर माता को चढ़ा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस युवती में माता का वास है। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। इसे भक्ति कहें या अंधविश्वास, मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित बाघेश्वरी शक्ति धाम में एक लड़की ने तलवार से अपना जीभ काट कर माता को चढ़ा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल दहला देने वाली इस घटना के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़की माता के जयकारे लगा रही है। इसके बाद तलवार उठाती है और एक झटके में अपनी जीभ काट देती है। इस दौरान मंदिर में भारी भीड़ है, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रहा। बल्कि जब लड़की तलवार चलाती है तो लोग और जोर जोर से माता के जयकारे लगाने लगाते हैं। जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले में सगूर भगूर में माता बाधेश्वरी शक्ति धाम है। दावा किया जाता है कि यह बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है।

यहां नवरात्र के पहले दिन अमृत कुंड में एक लड़की ने तलवार से जीभ काट कर माता को अर्पित कर दिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तलवार के वार से लड़की के मुंह से खून के फव्वारे निकलने लगते हैं। लड़की वहीं गिर जाती है। बावजूद इसके मौजूद भीड़ में को भी व्यक्ति उसे रोकने या बचाने की कोशिश नहीं करता। इस घटना के बाद पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठता है। मौजूद लोगों ने बताया कि इस युवती में माता का वास है।

इसलिए सैकड़ों की तादात में लोग इस नजारे को प्रत्यक्ष देखने और अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे थे। इन्हीं में से किसी व्यक्ति ने यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया और अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि नवरात्र पर्व 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इसमें देश भर के देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के खरगोन में भी आयोजन किया गया था।

Share this story

×