×

Bhopal News: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष साफ सफाई अभियान का किया शुभारंभ

fs

Bhopal News: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष साफ सफाई अभियान का किया शुभारंभ


देहात एसपी पहुंचे नजीराबाद थाने

 पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष साफ सफाई अभियान का किया शुभारंभ हाथों में उठाई झाड़ू थाना परिषद में की विशेष साफ सफाई पहली बार मध्य प्रदेश  पुलिस मुख्यालय से आदेश राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर की तरह सजेंगे थाने।जिसको लेकर गुरुवार की सुबह देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा  पहुँचे। नजीराबाद थाने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समस्त स्टाफ के साथ साफ सफाई अभियान चलाया। थाने परिसर में हो रही गंदगी को लेकर समस्त स्टाफ के साथ एसपी ने भी साफ सफाई की।

cdsad

नजीराबाद थाना परिषद में वृक्षारोपण भी किया गया साफ सफाई अभियान हेतु विशेष रूप से देहात एसपी प्रमोद कुमार सिंह , बेरसिया  टीआई  नजीराबाद थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी व समस्त थाना स्टॉफ ओर कर्मचारी मौजूद रहे इसके साथ हि शासन के आदेशानुसार सभी थाने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा  को लेकर जगमग लाईटो से भी सजाये जाएंगे

Share this story

×