×

Bhopal News: प्रधानमंत्री जलजीवन योजना धराशाही, केन्द्र सरकार की नलजल योजना ग्रामीण क्षेत्र में ठप

f

Bhopal News: प्रधानमंत्री जलजीवन योजना धराशाही, केन्द्र सरकार की नलजल योजना ग्रामीण क्षेत्र में ठप

Bhopal News: प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना ग्रामीण क्षेत्र में धरातल पर हुई धराशाही, केन्द्र सरकार की नलजल योजना ग्रामीण क्षेत्र में ठप होती नजर आ रही है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जलजीवन योजना, नजीराबाद में दो माह से बंद पढ़ी नल जल योजना जिम्मेदार सो रहे कुंभकर्णी की नीद 

नज़ीराबाद राजधानी भोपाल जिले के नजीराबाद ग्राम पंचायत में नलजल योजना दो महीनों से बंद पड़ी है पीने के पानी की समस्या इतनी है कि रात को 12:00 बजे तक लाइन लगती है और सुबह 5:00 बजे से हैंडपंप पर नंबर लगाए जाते हैं  प्रत्येक मोहल्ले में उभरने लगी है पानी की समस्या गर्भवती महिलाएं साहित आम महिलाए और छोटे-छोटे बच्चे नज़ीराबाद के बाहर दो-तीन किलोमीटर दूर साइकिलों से ला रहे हैं पीने के लिए पानी। 

वहीं प्राइवेट टैंकर चालकों की हो रही है चांदी एक पानी के टैंकर के 700 से 800 रूपये में बेचा जा रहा है। वही गरीब लोग पीने के लिए 5 रूपये से लेकर 10 रूपये केन तक टेंकर मालिकों से खरीद कर प्यास बुझा रहे है कुए हेंडपम्प जबाब दे चुके हें यह सर्दी के मौसम में है।
 

जबकि तेज गर्मी अभी बाकी है पेयजल को लेकर आम जनता अभी से चिंतित हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल से आएगा पानी लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते जमीनी हकीकत यह हें की हर घर नल कनेक्सन तो हें पर उसमें पानी नही आता पानी की नज़ीराबाद साहित लगभग सभी जगह टंकी सभी पंचायतो में बन गई हें पर उसमें पानी नही हें।

यह भी पढ़े 

Horoscope 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल 2024

Aaj Ka Rashifal : मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को नए अवसरों की हो सकती है प्राप्ति, जाने अपना राशिफल

UP Petrol Diesel Price: बस-ट्रक चालकों की हड़ताल का पेट्रोल डीजल के दाम पर हुआ असर? जानें आपके शहर में पेट्रोल डीजल के दाम

Today Gold Price In India:आज भारत में सोने के दाम

Share this story

×