Special mehndi design for rakshabandhan 2023: इस बार रक्षाबंधन पर लगाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस
Rakshabandhan Mehndi Designs 2023
Mehndi designs for teej 2022: बात जब 16 श्रृंगार की हो तो मेहंदी का लगना भी जरूरी हो जाता है। यहां हम कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन की फोटो शेयर कर रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं।
यहां हम लेकर आए हैं कुछ स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स जो आपके काफी काम आ सकते हैं। डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले आपको बस ये डिसाइड करना है कि आप कैसी मेहंदी लगाना चाहती हैं।
यानी कि आप भरे हुए हाथ पसंद करती हैं या फिर सिंपल डिजाइन। ऐसा करने पर आपको काफी आसानी होगी।
भरी हुई मेहंदी
सिंपल मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहँदी
फिंगर मेहँदी डिजाइन
गोल मेहँदी डिजाइन्स
पैरो के लिए मेहँदी डिजाइन्स
कैसे करे हाथों पर लगाई मेहंदी का रंग गहरा? How to make the color of henna applied on the hands dark?
भारतीय महिला के श्रृंगार में मेहंदी का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं। जब भी कोई तीज-त्यौहार हो या शादी का समारोह महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी बनवाती हैं जिसका गाढ़ा रंग महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता हैं।'
मगर, कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उनकी मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं चढ़ता। मेहंदी की बात आती है तो मेहंदी के रंग को अकसर कपल के बीच प्यार से जोड़कर देखा जाता है।