×

महाराष्ट्र के कसारा घाट में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक बाधित, कई ट्रेने प्रभावित

महाराष्ट्र के कसारा घाट में भारी बारिश से रेलवे ट्रैक बाधित, कई ट्रेने प्रभावित

मुंबई | महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इससे जगह-जगह जलजमाव के कारण सड़क यातायात के साथ ही रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है. महाराष्‍ट्र के कसारा घाट में भी भारी बारिश के कारण भूस्‍खलन होने की खबर सामने आई है.

इस भूस्‍खलन और भारी बारिश के कारण मुंबई का संपर्क नासिक और यूपी-बिहार समेत कुछ राज्‍यों से टूट गया है. दरअसल इसी रेल लाइन के जरिये मुंबई से ट्रेनें यूपी-बिहार और अन्‍य राज्‍यों में जाती हैं.

रेलवे के कोंकण खंड की ओर से जानकारी दी गई है कि चिपलुन और कमाथे रेलवे स्‍टेशनों के बीच वशिष्ठी नदी पर बने पुल पर भारी बारिश के कारण जलस्‍तर बढ़ गया है. यह रत्‍नागिरी सेक्‍शन में आता है. इस कारण खतरे को देखते हुए इस लाइन पर यात्री ट्रेनों का संचालन अस्‍थाई रूप से बंद कर दिया गया है.

Share this story