×

Anganwadi vacancy 2023:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती की प्रक्रिया खाली होने से पहले ही होगी शुरू

Anganwadi vacancy 2023:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती की प्रक्रिया खाली होने से पहले ही होगी शुरू

 

 

Madhya Pradesh News: राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति से छह माह पहले उस पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी संयुक्त संचालकों को निर्देश जारी किए हैं।

 

 

 

 

इसके लिए कैलेंडर भी तय कर दिया है। जनवरी से जून तक रिक्त होने वाले पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया छह माह पहले जुलाई से दिसंबर तक पूरी की जाएगी, तो जुलाई से दिसंबर तक रिक्त होने वाले पदों के लिए जनवरी से जून के बीच नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

 

 

महिला एवं बाल विकास आयुक्त डाक्‍टर राम राव भोंसले ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से छह वर्ष के बच्चों से लेकर गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं।

इन्हें साल में तीन सौ दिवस पूरक पोषण आहार देना अनिवार्य है।

ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का पद रिक्त रहने से हितग्राहियों को दिया जाने वाला लाभ प्रभावित होता है इसलिए पदों के रिक्त होने से पहले भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

मध्‍य प्रदेश में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पुरस्‍कृत किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2023 के लिए इस राशि की घोषणा भारत सरकार ने की है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

जानकारी के अनुसार इसमें प्रत्येक परियोजना स्तर पर दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और दो सहायिकाओं को पुरस्कृत करना है। इसमें प्रति कार्यकर्ता पांच हजार रुपये और सहायिका को दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

आयुक्त महिला-बाल विकास डा. राम राव भोंसले ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल-2023 के पोषण ट्रैकर एप की प्रविष्टि के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता प्रबंधन, हितग्राहियों का आयकर से लिंक का प्रतिशत,

हितग्राहियों को सुबह का नाश्ता एवं गर्म भोजन का 21 दिन वितरण, वृद्धि निगरानी मापन प्रतिशत, पंजीकृत बच्चों को मासिक वृद्धि निगरानी जैसे अन्य कार्यों के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Share this story