×

Assistant Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन...

Assistant Recruitment 2023: जूनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन...

Junior Assistant bumper recruitment: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 388 पदों पर होनी है, जिसके लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

 

Junior Assistant bumper recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है।

 

 

असल में जेएनयू में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया हैं।

 


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 388 पदों पर होनी है, जिसके लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।

रिक्त पदों उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड से आवेदन करना होगा।

 

रिक्त पदों का विवरण


डिप्टी रजिस्टरार – 2 वैकेंसी
असिस्टेंट रजिस्टरार – 3
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 1


सेक्शन ऑफिसर – 8
सीनियर असिस्टेंट – 8
असिस्टेंट – 3


जूनियर असिस्टेंट – 106
एमटीएस – 79
प्राइवेट सेक्रेटरी – 1


पर्सनल असिस्टेंट – 6
स्टेनो – 22
रिसर्च ऑफिसर – 2


एडिटर पब्लिकेशन – 2
क्यूरेटर – 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन – 1


प्रोफेशनल असिस्टेंट – 1
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट – 8
कुक – 19


मेस हेल्पर – 49
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 1
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 1


वर्क असिस्टेंट – 16
इंजीनियरिंग अटेंडेंट – 22
लिफ्ट ऑपरेटर – 3

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


सीनियर सिस्टम एनालिस्ट – 1
सिस्टम एनालिस्ट – 2
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 2


कंप्यूटर ऑपरेटर – 1
टेक्निकल असिस्टेंट – 1
जूनियर ऑपरेटर – 2


स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 2
टेक्निशियन ए – 01
असिस्टेंट मैनेजर (गेस्ट हाउस) – 1


कार्टोग्राफिक असिस्टेंट – 1
लैब असिस्टेंट – 3
लैब अटेंडेंट – 2


स्टाफ नर्स – 1
स्पोर्ट्स असिस्टेंट – 1
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर – 01


आवेदन फीस


ग्रुप ए पदों के लिए


अनारक्षित, EWS वो ओबीसी वर्ग – 1500 रुपये
एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं – 1000 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं

 

ग्रुप बी व सी पदों के लिए


अनारक्षित, EWS वो ओबीसी वर्ग – 1000 रुपये
एससी, एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं – 600 रुपये
दिव्यांग – कोई फीस नहीं

 

 


 

Share this story