×

ICG Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने निकाली कई पद पर बम्पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

wb jute board recruitment 2023,national jute board recruitment 2023,national jute board recruitment,njb recruitment 2023,jci recruitment 2023,wb job recruitment 2023,west bengal jute mill recruitment 2023,national jute board staff recruitment 2023,national jute board,jute corporation of india recruitment 2023,jute mill recruitment 2023,wb recruitment 2023,wb govt job recruitment 2023,wb group c and d recruitment 2023,west bengal jute board recruitment

ICG Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने निकाली कई पद पर बम्पर भर्ती, इस दिन से कर पाएंगे आवेदन

Indian Coast Guard Recruitment 2023: भारतीय तटरक्षक बल ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार एक सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितम्बर है. इस अभियान के जरिए कुल 46 पद भरे जाएंगे.

Indian Coast Guard Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण

जनरल ड्यूटी (जीडी): 25 पद
टेक: 20 पद
लॉ: 1 पद

Indian Coast Guard Recruitment 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 60 फीसदी नंबरों के साथ इंटरमीडिएट/ ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक/ लॉ/ संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए.

Indian Coast Guard Recruitment 2023: उम्र सीमा

भर्ती के तहत कमर्शियल पायलट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 19 साल जबकि अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अन्य सभी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है.

Indian Coast Guard Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों को 5 चरणों से होकर गुजरना होगा. अभ्यर्थियों को पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (CGCAT), दूसरे चरण में प्रीलिमिनरी सिलेक्शन बोर्ड (PSB), तीसरे चरण में फाइनल सिलेक्शन बोर्ड (FSB), चौथे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन और अंत में पांचवें चरण में इंडक्शन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

Indian Coast Guard Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी को छोड़कर सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है. उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से नेट बैंकिंग या वीज़ा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग करके किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

Share this story