×

भारतीय सेना में बिना परीक्षा शामिल होने का मौका, दे चुके हैं JEE Mains तो करें आवेदन

भारतीय थलसेना
इंडियन आर्मी टीईएस-51 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2023 तक है.

इंडियन आर्मी टीईएस-51 भर्ती अभियान : भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सुनहरा मौका है. भारतीय सेना ने 51वीं (10+2) टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-51) के माध्यम से सेना में स्थायी कमीशन के तहत आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई यूपीएससी एनडीए एग्जाम नहीं देना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी टीईएस-51 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों को भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आवेदन की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2023 तक है. आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें.

कौन कर सकता है आवेदन?

जो उम्मीदवार JEE Mains 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई 2004 और 1 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदक का फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री विषयों में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 परीक्षा होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

 

Indian Army TES-51 Recruitment 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, "ऑफिसर सेलेक्शन" टैब के अंतर्गत "नोटिफिकेशन" सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: अब "ऑनलाइन अप्लाई" लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के लिए बेसिक डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: भाग 2 के लिए आगे बढ़ें, जहां मांगे गए जरूरी अपलोड करें और अपना सबमिशन पूरा करें.
स्टेप 5: फॉर्म जमा करने के बाद, अपने रिकॉर्ड के लिए कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले लें.

चयन प्रक्रिया:

रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय द्वारा योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शामिल है. शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें एक मेडिकल फिटनेस टेस्ट और एक शारीरिक फिटनेस टेस्ट शामिल है. 

Share this story

×