×

SSC CHSL Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं के लिए निकली छप्पर फाड़ भर्तियां! 81,100 रुपए तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

ssc chsl recruitment 2023,ssc chsl 2023,ssc chsl new vacancy 2023,ssc chsl notification 2023,ssc chsl syllabus 2023,ssc chsl vacancy 2023,ssc chsl 2023 notification,chsl recruitment 2023,ssc chsl 2023 notification date,ssc chsl recruitment 2022,ssc chsl recruitment 2023 apply online,ssc chsl recruitment 2023 notification,ssc chsl 2023 vacancy,ssc chsl age limit 2023,ssc chsl preparation 2023,ssc chsl 2023 exam date,ssc deo new recruitment 2023

 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(SSC) ने 1600 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 8 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 

उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

सैलरी

उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

इस तरह करें अप्लाई

  • उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in.) पर जा सकते हैं क्योंकि आवेदन का कोई दूसरा तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यहां रजिस्टर पर क्लिक www.ssc.nic.in करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
  • एक बार 100 रुपए फीस का भुगतान करें। फिर सभी आवेदन प्रक्रियाओं की जांच लें कि आपने सही तरीके से आवेदन किया है या नहीं।
  • शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

Share this story