UIDAI Recruitment 2022: UIDAI ने निकाली बम्पर वैकेंसी, इन पदों पर हो रही है भर्तियां
UIDAI Recruitment 2022: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में काम करने का शानदार मौका है। भारत के नागरिकों को Aadhaar Card प्रदान करने वाली नोडल एजेंसी,UIDAI में विभिन्न पदों पर विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में वैकेंसी निकली है।
Bank Recruitment 2022: 10वीं,12वीं वालो के 7500 पदो पर बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
Sarkari Naukri करना चाहते हैं, तो आपके पास एक सुनहरा मौका (Golden Chance) है। आपको बता दें की इसकी जानकारी UIDAI ने सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी दी हैं। UIDAI ने लिखा है कि UIDAI अपनी टीम को मजबूत करने के लिए उत्साही पेशेवरों की तलाश कर रहा है।
Bank Recruitment 2022: 10वीं, 12वीं पास छात्रों की सीधी बैंक में भर्ती, नौकरी पाने का सुनहरा मौको
वैकेंसी डिटेल्स
UIDAI द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ये सभी पोस्ट प्रतिनियुक्ति के आधार पर होनी है। इसलिए गैर सरकारी अभ्यर्थी(Non Govt. Candidates) पात्र नहीं है।
#Recruitment #UIDAI is looking for passionate professionals to strengthen its team on #deputation (Foreign Service term) basis for various #posts at its #Regional & #State Offices.
— Aadhaar (@UIDAI) April 18, 2022
For more information, please visit:https://t.co/iP7Yj1jzBg
The last date to apply is 28.04.2022 pic.twitter.com/edOc1RXpHz
अप्लाई करने की लास्ट डेट
UIDAI की जानकारी के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 28 April, 2022 तक Offline Apply कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि UIDAI ने बताया कि इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स तय Application Form भरकर सहायक महानिदेशक (HR), UIDAI, चतुर्थ तल, बंगला साहिब मार्ग, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, New Delhi 110001 को भेजा जा सकता है।