×

Railway Recruitment 2022: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती,10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन...

रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती,10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन...

Railway Recruitment 2022:  Railway has taken out bumper recruitment, 10th pass youth can also apply...

 यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपके सरकारी जॉब पाने का सपना साकार हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। आपके सपने पूरे हो सकते हैं।

 

 

 

 

भारतीय रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ 10वीं पास करने वाले छात्र इस नौकरी के लिए पात्र हैं। दरअसल इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है।

रिक्त पदों की संख्या 876 है। जो भी उम्मीदवार आईटीआई की परीक्षा पास कर चुके हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई को बंद हो जाएगी।

 

 

उम्र सीमा


आईसीएफ भर्ती के लिए उम्रसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। उम्र की गणना 26 जुलाई 2022 से होगी।

शैक्षिक योग्यता


10वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकार के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

कुल पद

फ्रेशर के लिए कुल 276 पद हैं। इसमें कारपेंटर के लिए 37 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 32 पद, फिटर के लिए 65 पद, मशीनिस्ट के लिए 34 पद, पेंटर के लिए 33 पद, वेल्डर के लिए 75 पद हैं। इसके अलावा पूर्व आईटीआई के लिए 600 पद हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

इसमें कारपेंटर के लिए 50 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 156 पद, फिटर के लिए 143 पद, मशीनिस्ट के लिए 29 पद, पेंटर के लिए 50 पद, वेल्डर के लिए 170 पद और पासा के लिए 2 पद हैं।

आवेदन ऐसे करें

 ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।

ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

 आवेदन फीस का भुगतान करें।

एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करें।

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

रेलवे मिनिस्ट्री ने लिया फैसला, रेलवे अभ्यर्थियों को 300km के दायरे में मिलेगा परीक्षा केंद्र

 रेलवे भर्तियों के आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। अभ्यर्थियों को सुविधा को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने फैसला किया है किया अभ्यर्थियों  को उनके परीक्षा केंद्र 300 किमी के दायरे में ही उपलब्ध कराए जाएं।

देशभर से अभ्यर्थियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनके स्थानीय शहर से बहुत ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इससे उन्हें न सिर्फ लंबी दूरी का सफर करना पड़ रहा है बल्कि उनका खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से लगातार मिल रहीं इन्हीं शिकायतों को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने छात्रों के परीक्षा केंद्र गूगल मैप का इस्तेमाल कर कम दूरी पर निर्धारित  करने का फैसला किया है।

रेलवे के अधिकारी ने कहा, 'हम प्रत्येक अभ्यर्थी के पिन कोड को सिस्टम से लिंक कर रहे हैं जिससे कि उन्हें 300 किमी के दायरे में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया जा सके।'

अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे यह भी ध्यान रख रहें हैं कि परीक्षा केंद्र ऐसी जगह बनाए जाएं जहां आवागमन के लिए हर प्रकार की परिवहन सुविधा मौजूद  हो। अभ्यर्थियों को कम दूरी पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

अगर सुविधा अच्छी मिलती है तो परीक्षा केंद्र ज्यादा दूर नहीं होता तो पड़ोसी राज्य में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।

रेलवे की यह नई व्यवस्था लेवल-6 और लेवल-4 के लिए होने वाली सीबीटी परीक्षा में लागू होगी। यह परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी जिसमें 7026 पदों के लिए करीब 60 हजार अभ्यर्थी 90 परीक्षा केंद्रों  में भाग लेंगे।

Share this story