×

Nic recruitment 2022: NIC में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 21 नवम्बर तक करें आवेदन...

Nic recruitment 2022: NIC में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 21 नवम्बर तक करें आवेदन...

नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर ने 127 साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, इच्छुक उम्मीदवार 21 नवम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों के विस्तृत विवरण, शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें डिटेल्स

NIC 2022:  नेशनल इनफार्मेटिक्स सेंटर यानी NIC ने ग्रुप-C,D,E,F के 127 साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अधिसूचना सम्बन्धित जानकारी 5 नवम्बर को प्रकाशित रोजगार समाचार में दी गई है। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

 

इच्छुक उम्मीदवार 21 नवम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 112 पद साइंटिस्ट C के, 12 पद साइंटिस्ट D के, 1 पद साइंटिस्ट E और 2 पद साइंटिस्ट F के हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों की शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे पढ़ें विस्तृत जानकारी। 

 

NIC 2022 महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन की अंतिम तारीख -  21 नवम्बर 2022

NIC 2022 पदों का विस्तृत विवरण:


कुल पद - 127 साइंटिस्ट पद 


साइंटिस्ट C - 112 पद 


साइंटिस्ट D- 12 पद 


साइंटिस्ट E - 1 पद 


साइंटिस्ट F- 2 पद 

अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

NIC 2022 शैक्षिक योग्यता :

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री (इंजीनियरिंग में स्नातक या प्रौद्योगिकी में स्नातक) या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और कंप्यूटर कोर्स का प्रत्यायन बी-लेवल या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के एसोसिएट सदस्य या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर्स के स्नातक संस्थान या विज्ञान में मास्टर डिग्री (एमएससी) या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री (एमई या एम-टेक) या नीचे दिए गए क्षेत्र में दर्शनशास्त्र (एमफिल) में मास्टर डिग्री।

NIC 2022 आयु सीमा:


साइंटिस्ट C - 35 साल 


साइंटिस्ट D- 40 साल 


साइंटिस्ट E - 45 साल 


साइंटिस्ट F- 50 साल  

NIC 2022 आवेदन शुल्क :


आवेदन के दौरान इच्छुक उम्मीदवारों को 800 रु के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी और उन्हें किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। 



NIC 2022 आवेदन प्रक्रिया :


इच्छुक उम्मीदवार  NIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


स्टेप- 1: अपनी ई- मेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।


स्टेप- 2: मांगी गई आवश्यक और महत्वपूर्ण जानकारियों को भरें।


स्टेप- 3: आवेदन फीस का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।


स्टेप- 4: आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को भविष्य की आवश्कता के लिए अपने पास रख लें।


   

Share this story