×

Government Job: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, जल्द करें आवेदन

RAILWAY RECURTANMENT

इन विभागों में बंपर भर्तियां, 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। सरकारी नौकरी पाने का आपका सपना साकार हो सकता है। 

 

 




इसके लिए पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक हैं,

वे Railway की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 28 मई, अंतिम तिथि- 27 जून । 

 

 

उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.rrc-wr.com/ के जरिए भी इन पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://www.rrc-wr.com/rrwc/Files/173.pdf पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन  देख सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3612 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष पूरी और 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए। कुल 3612 पदों पर होंगी भर्तियाँ। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

इन विभागों में बंपर भर्तियां, 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा है कि वे ‘‘मिशन मोड’’ में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में दस लाख लोगों की भर्ती करें। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

 
 


 

PMO ने कहा कि सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री का यह निर्देश आया है। देश में चिंता बढ़ाने वाली बेरोजगारी दर के बीच इस घोषणा को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, विपक्ष भी महंगाई के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर ही सरकार को घेर रहा है।

अगले 18 महीनों में 10 लाख पदों को भरे जाने का मतलब है कि केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की हर आलोचना की काट के लिए एक ठोस जवाब रहेगा। लोकसभा का अगला चुनाव वर्ष 2024 के अप्रैल-मई महीने में होने की संभावना है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक विभिन्न विभागों और मंत्रालयों से रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी मांगी गयी थी, और इसकी पूरी समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री ने 10 लाख लोगों की भर्ती के निर्देश दिए।

पिछले विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों ने बेरोजगारी के मुद्दे को जोरशोर से उठाया था लेकिन भाजपा ने कल्याणकारी योजनाओं और विकास के साथ हिन्दुत्व के मुद्दों को आगे रखते हुए विपक्षी आक्रमण की धार कुंद कर दी थी और सफलता हासिल की थी।

बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा विपक्ष के आरोपों को लगातार यह कहकर भी खारिज करती रही है कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों से देश में उद्यमिता और रोजगार निर्माण को बढ़ावा मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी विभागों और मंत्रालयों में अगले डेढ़ साल के दौरान 10 लाख लोगों की भर्ती करने के लिए दिए गए निर्देश को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा वैकेंसी डाक, रक्षा (सिविल), रेलवे और राजस्व जैसे बड़े मंत्रालय और विभागों में हैं।


डाक विभाग में स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या 2.67 लाख है। यहां 90 हजार वैकेंसी हैं। रेलवे में स्वीकृत 15 लाख पदों में से 2.3 लाख रिक्त हैं। रक्षा (सिविल) विभाग में 2.5 लाख पद खाली हैं। राजस्व विभाग में रिक्त पदों का आंकड़ा 74 हजार है। गृहमंत्रालय में 10.8 लाख पदों में से 1.3 लाख पोस्ट खाली हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है।

उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।’ सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का डेटा बताता है कि मई में बेरोजगारी दर 7.12 फीसदी रही है। अप्रैल के मुकाबले इसमें 0.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

एजेंसी वार्ता के अनुसार, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नौकरियों का ब्योरा शीघ्र ही जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार सुबह हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों को 18 माह में कुल मिलाकर 10 लाख नए रोजगार देने को कहा है।

Share this story