असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, अंतिम तारीख नजदीक
![असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई, अंतिम तारीख नजदीक](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/105150716be4ff445ca848712f46bd9a.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
Bumper recruitment for the post of Assistant Professor, apply soon, last date is near
पीजीडीएवी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने विभिन्न विषयों / विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2022 है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgdavcollege.edu.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
Today Gold-Sliver Price: सोने- चाँदी के भाव में आया उछाल, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव?
पदों की संख्या : 85
वैकेंसी डिटेल्स
- वाणिज्य – 14
- कंप्यूटर साइंस – 05,
- अर्थशास्त्र – 07,
- अंग्रेजी – 09,
- हिंदी – 09,
- इतिहास – 05,
- गणित – 11,
- शारीरिक शिक्षा – 02,
- राजनीति विज्ञान – 12,
- संस्कृत – 07,
- सांख्यिकी – 04
सैलरी
10 – 57,700 – 1,82,400 / – रुपये
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री।
पीएच.डी. डॉक्टरेट की डिग्री या नेट/सेट/स्लेट क्वालिफाइड।
आवेदन शुल्क
सामान्य (यूआर)/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए – 500/- रुपये।
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।