Anganbadi Recruitment: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन ...

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यहां नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 3 सांई नगर के आंगनबाड़ी केंद्र उस्लापुर, ग्राम निरतु एवं सकर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद, ग्राम घुटकु में 2 एवं काठाकोनी में आगंनबाड़ी सहायिका के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है।
सिर्फ महिलाएं होंगी पात्र
इच्छुक उम्मीदवार 10 से 24 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड न. 1 बजरंग नगर जोन क्र. 1 सकरी में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी।
जानें ये नियम
वहीं आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका को उसी वार्ड या ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड या ग्राम के लिए वह आवेदन कर रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका को 12वीं एवं सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।
DRDO Bharti 2022: डीआरडीओ में हजारों पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आज से करें आवेदन
DRDO Bharti 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने 1061 पदों पर भर्ती के लिए 5 नवम्बर 2022 को प्रकाशित रोजगार समाचार में अधिसूचना प्रकाशित की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 नवम्बर से शुरू हो रही है जो 7 दिसम्बर 2022 तक जारी रहेगी.
उम्मीदवार अंतिम तारीख से पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों के विस्तृत डिटेल्स, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए यहाँ चेक करें डिटेल्स.
DRDO Bharti 2022 महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 7 नवम्बर 2022
आवेदन की अंतिम तारीख - 7 दिसम्बर 2022
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
DRDO Bharti 2022 पदों का विस्तृत विवरण :
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर - 33 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I (इंग्लिश) - 215 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (इंग्लिश) - 123 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (इंग्लिश टाइपिंग) - 250 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (हिंदी टाइपिंग) - 12 पद
स्टोर असिस्टेंट A (हिंदी टाइपिंग) - 4 पद
स्टोर असिस्टेंट A (इंग्लिश टाइपिंग) - 134 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट A - 41 पद
व्हीकल ऑपरेटर A - 145 पद
फायर इंजन ड्राइवर A - 18 पद
फायर मैन A - 86 पद
कुल पद - 1061
DRDO Bharti 2022 शैक्षिक योग्यता :
जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में वैकल्पिक या अनिवार्य विषय के रूप मास्टर डिग्री
या
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री साथ ही हिंदी माध्यम से परीक्षा देने और इंग्लिश का भी अन्य विषय के रूप में होना
या
मुख्य विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ स्नातक की डिग्री या परीक्षा के माध्यम के रूप में दोनों में से कोई एक और मुख्य विषय के रूप में अन्य के साथ-साथ मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स
हिंदी और अंग्रेजी से अनुवाद और इसके विपरीत या भारत सरकार के उपक्रमों सहित केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालयों में हिंदी अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद कार्य का दो साल का अनुभव।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (इंग्लिश) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास।
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (इंग्लिश टाइपिंग) - 'ए' (अंग्रेजी टाइपिंग) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास या समकक्ष।
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (हिंदी टाइपिंग) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास या समकक्ष
अन्य पदों से सम्बन्धित पदों की जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना देखें.
DRDO Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप-1 DRDO CEPATM की वेबसाइट यानी drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1782 पर जाएं और फिर 'CEPTAM-10/Ad min & Allied CETPAM 10 (A&A)विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें।
स्टेप-2 पद के लिए रजिस्टरेशन करें।
स्टेप-3 रजिस्टरेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप-4 अपना मूल / व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण और अन्य विवरण भरें।
स्टेप-5 शुल्क का भुगतान करें ।