×

वाराणसी में नौकरी की बारिश! 20-21 मई को मेगा जॉब फेस्ट, ऐसे करें आवेदन...

4500 Students will Get Jobs in Kashi Vidyapeeth Varanasi : 20-21 मई को मेगा जॉब फेस्ट, रजिस्ट्रेशन के लिए 16 काउंटर लगेंगे, Apply like this

4500 Students will Get Jobs in Kashi Vidyapeeth Varanasi: पिछले साल इस मेले में 1134 छात्रों को जॉब मिली थी। इस बार यह आंकड़ा तीन गुना ज्यादा है। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही। प्रो. त्यागी के अनुसार, यह एक मेगा जॉब फेस्ट है। इसमें लाखों के पैकेज जाएंगे। विद्यापीठ में यह आयोजन स्टडी एट होम लर्निंग ऐप के द्वारा ऑर्गेनाइज कराया जा रहा है।

 

 

 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 20 और 21 मई को जॉब मेला लगेगा। इस जॉब मेले में 4500 नौकरियां दी जाएंगी। 55 से ज्यादा कंपनियां आएंगी।

 

 

जिसमें, एयर इंडिया, बाजू, योकोहामा टायर, L&T कंस्ट्रक्शन, बजाज मोटर, एचडीबी फाइनेंस, उत्कर्ष बैंक, कॉन्सन्ट्रिक, औकाया पावर, हिटैची, हाइक ETU, बुलवेडिंग आदि के नाम शामिल हैं।

 

 

 

पिछले साल इस मेले में 1134 छात्रों को जॉब मिली थी। इस बार यह आंकड़ा तीन गुना ज्यादा है। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कही। प्रो. त्यागी के अनुसार, यह एक मेगा जॉब फेस्ट है।

 

 

इसमें लाखों के पैकेज जाएंगे। विद्यापीठ में यह आयोजन स्टडी एट होम लर्निंग ऐप के द्वारा ऑर्गेनाइज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की इवेंट को एक परंपरा बनाना चाहते हैं। हमारा प्रयास होगा कि यह इवेंट हर वर्ष काशी विद्यापीठ में आयोजित हो।

 



इंजीनियरिंग में 1800 और बैंकिंग में 2500 पोस्ट

 

ITI डिप्लोमा, ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर, डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के लिए 1800 पोस्ट हैं। बैंकिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, हॉस्पिटैलिटी, इंटरनेशनल BPO, सेल्स एंड मार्केटिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर और रिटेल सेक्टर में 2500 पोस्ट हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 

करें अप्लाई

इस जॉब फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए.सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। माध्यम स्टाफिंग सॉल्यूशन https://www.maadhyamjobs.com/ या फिर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट (https://www.mgkvp.ac.in/) पर जॉब फेस्ट की लिंक मिल जाएगी।

मैनुअल रजिस्ट्रेशन के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुल 16 हेल्पलाइन काउंटर 20 और 21 मई को लगाए जाएंगे। यहां पर आकर भी अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एक कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन चार्ज 205 रुपए निर्धारित किया गया है।

Share this story