×

महंगाई की मार शिव भक्तों पर पड़ी भारी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने बढ़ाया आरती व दर्शन का शुल्क

महंगाई की मार शिव भक्तों पर पड़ी भारी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने बढ़ाया आरती व दर्शन का शुल्क

वाराणसी। एक बार फिर सावन मास के शुरू होते ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भोर में होने वाली मंगला आरती के टिकट मूल्य में वृद्धि हुआ है। आम दिनों में इस आरती के लिए 350 रुपये का शुल्क लगता था। जिसे अब बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया गया है। वही प्रत्येक सोमवार को बाबा का आरती देखने के लिए 1500 रुपये लगेंगे।
इस नए शुल्क की घोषणा गुरुवार को किया गया है जिसमें आरती संग अनुष्ठान भी शामिल है।

शिव भक्तों को सावन मास का विशेष इन्तजार होता है जब भक्त शिवालयों में जाकर न केवल शीश झुकतें है बल्कि जल अर्पण कर अपने और अपने परिवार के खुशहाली की कामना करते हैं। लेकिन अब मंहगाई की मार बाबा के भक्तों को भी उठाना पड़ेगा। मंगला आरती का शुल्क तो बढ़ा ही है बल्कि भक्तो को सुगम दर्शन के लिए लगभग दुने पैसे देने पड़ेंगे। जो शुल्क आम दिनों में 300 रुपया था वो अब 500 रुपया हो गया है, वहीं सोमवार को दर्शन करने में 750 रुपया देना पड़ेगा।

अनुष्ठानों का भी बढ़ा रेट

इसी तरह एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने का शुल्क 450 रुपये था अब वह बढ़कर 700 रुपया हो गया है।
 पांच शास्त्री से 1380 की जगह 2100 रुपये की टिकट लेनी होगी। मध्याह्न भोग आरती, शाम की सप्तर्षि व रात्रि की शृंगार भोग आरती का शुल्क 180 से बढ़ाकर 200 रुपये रखा गया है। वहीं श्रावण सोमवार संन्यासी भोग के लिए 7500, अखंड दीप के लिए 700, रुद्राभिषेक 20 वर्ष के लिए 25000, महामृत्युंजय जप ( 32 शास्त्री एक दिन) के लिए एक लाख व सात शास्त्री से पांच दिन में कराने के लिए 51 हजार रुपये लिए जायेगे। सावन में बाबा का सोमवार शृंगार के लिए 15000 रुपये व पूर्णिमा शृंगार को 3700 रुपये देने होंगे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा सावन, जानें पूजन के विधि विधान के बारे में...

Share this story