×

रेल में सफर करना होगा महंगा, जानिए किस श्रेणी के लिए कितने बढ़ेगे रुपए

रेल में सफर करना होगा महंगा, जानिए किस श्रेणी के लिए कितने बढ़ेगे रुपए

भारतीय रेल के एक बड़े फैसले के बाद अब रेल में आम आदमी के लिए सफर और महंगा होने जा रहा है. रेल यात्रियों से रेलवे स्‍टेशनों के विकास एवं पुनर्विकास की एवज में अब टिकट पर चार्ज वसूला जाएगा. यह शुल्‍क स्‍टेशन डेवलपमेंट फीस होगी, जोकि यात्रियों से उनकी यात्रा श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग वसूली जाएगी. मोटे तौर पर अब अलग-अलग तरह की कैटेगरी के लिए रेल का सफर 10 से 50 रुपये अतिरिक्‍त महंगा होगा. इस शुल्‍क को लगाने के लिए रेलवे ने कई तरह के नियम भी तय किए हैं. इस बाबत रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने एक आधिकारिक पत्र सभी जोनों के लिए जारी किया है.

पैसेंजर ट्रेन में 10 व एसी में 50 रुपए लगेगा

पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित श्रेणी व मेमू ट्रेन में दस रुपए देने होंगे। जबकि स्लीपर क्लास में 25 रुपए, एसी चेयरकार, थर्ड एसी, सेकेंड एसी व फस्ट एसी में 50 रुपए अतिरिक्त रूप से देने होंगे। यही नहीं ट्रेन के टिकट के साथ इन दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को दस रुपये तक प्लेटफार्म टिकट के लिए अगल से चुकाने होंगे।

Share this story