वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन, मुख्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा

नई दिल्ली। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के कुछ ही घंटों बाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद समेत कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने "हम वक्फ संशोधन को अस्वीकार करते हैं" और "वक्फ बिल वापस लो" जैसे नारे लगाते हुए विधेयक का विरोध किया।
कोलकाता में जॉइंट फोरम फॉर वक्फ प्रोटेक्शन के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ, जहां राष्ट्रीय ध्वज लहराकर विधेयक की वापसी की मांग की गई। अहमदाबाद में बुजुर्ग प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस हस्तक्षेप से तनाव बढ़ गया। चेन्नई में विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) ने तमिलनाडु के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए।
राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
टीवीके प्रमुख विजय ने विधेयक को "अलोकतांत्रिक" करार दिया और बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने भी इसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ बताते हुए वादा किया कि सत्ता में आने पर इसे निरस्त किया जाएगा।
वहीं, सरकार ने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि यह सुधारात्मक कदम है और इससे मौजूदा वक्फ संपत्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
रिपोर्ट - प्रशांत कुमार दुबे