×

टाटा ग्रुप को मिली एयर इंडिया की कमान, कंपनी ने लगाई सबसे बड़ी बोली

TATA Group
टाटा ग्रुप को मिली एयर इंडिया की कमान, कंपनी ने लगाई सबसे बड़ी बोली

टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की कमान मिली है. कंपनी ने सबसे बड़ी बोली लगाई. निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा कि मंत्रियों की समिति ने एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी है. टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली दी.

एयर इंडिया की स्थापना जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने 1932 में की थी. उस समय इस विमानन कंपनी को टाटा एयरलाइंस कहा जाता था.

सरकार एयर इंडिया में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. विमानन कंपनी 2007 में घरेलू इकाई इंडियन एयरलाइंस के साथ विलय के बाद से घाटे में है. सरकार 2017 से ही एयर इंडिया के विनिवेश का प्रयास कर रही थी. तब से कई मौके पर प्रयास सफल नहीं हो पाये. 

Share this story