×

वीर सावरकर पर चल रहे विवाद के बीच शिवसेना का बयान- वो हमारे आदर्श हैं और रहेंगे

वीर सावरकर पर चल रहे विवाद के बीच शिवसेना का बयान- वो हमारे आदर्श हैं और रहेंगे

विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर को लेकर चल रहे विवाद पर अब शिवसेना ने अपना स्टैंड क्लीयर किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर के बारे में जो भी भूमिका बीजेपी और आरएसएस को लेनी है वो ले, लेकिन शिवसेना की जो भूमिका वीर सावरकर के बारे में शुरू से रही है, वही रहेगी. वीर सावरकर हमारे आदर्श रहे हैं और रहेंगे.  

मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि मैं मोहन भागवत, आरएसएस और भाजपा से सवाल करना चाहता हूं कि अगर उनके दिल मे वीर सावरकर के प्रति प्यार उमड़ा है तो सवाल ये है कि आप उन्हें भारत रत्न कब दे रहे हैं?

संजय राउत से जब सावरकर के माफी वाले मसले पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जो स्वतंत्रता सैनानी 10 साल जेल में बंद था, उसने जेल में पड़े रहने की बजाए बाहर निकलकर देश की आजादी के लिए कुछ सकारात्मक किया तो वो माफी मांगना नही होता.

Share this story