×

रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे ने दी बड़ी राहत, 50 की जगह फिर से 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

देश में कोरोना के मामले कम होते ही रेलवे ने उन तमाम पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है, जो महामारी के समय लगाए गए थे. अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. सेंट्रल रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम करने का फैसला किया है. अब 50 रुपए की जगह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए में मिलेगा. मध्य रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए थे. कोरोना काल में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दिया था.

मध्य रेलवे की ट्वीट के मुताबिक, अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है. सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई. नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू है.

Share this story