×

PM Modi News: PM ने सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया

PM Modi News: आज ही यहां से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत के दौरे पर हैं

PM Modi News: आज ही यहां से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत के दौरे पर हैं। अपने पहले कार्यक्रम में उन्होंने सूरत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया। इसके बाद सूरत में दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस स्पेस सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का शुभारंभ किया।

PM Modi News: आज ही यहां से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत के दौरे पर हैं

दो दिन पहले मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा

बीते शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा भी मिल गया। पिछले 3 साल से इसकी मांग की जा रही थी। सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अभियान चलाया जा रहा था।

पहली फ्लाइट दुबई के लिए

एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने रविवार (17 दिसंबर, 2023 ) को सूरत से दुबई के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट ने सूरत से सुबह 11:40 बजे उड़ान भरी, जो दोपहर 1:30 बजे दुबई में लैंड करेगी। इसके बाद यही फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे दुबई से रवाना होकर और शाम 7 बजे सूरत में लैंड करेगी।

Share this story