×

Parle-G ने भी दिया महंगाई का झटका, बिस्कुट अब हुआ इतना महंगा

पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा, ‘हमने कीमतों में 5-10 प्रतिशत की वृद्धि की है. कंपनी ने 20 रुपये या अधिक मूल्य के बिस्कुट और अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं. वहीं, कीमतों को आकर्षक स्तर पर बनाए रखने के लिए पैकेट के ‘ग्राम’ में कटौती की है.'

भारत का लोकप्रिय बिस्कुट 'पारले जी' की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने आम आदमी का बिस्कुट कहे जाने वाले 'पारले-जी' की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि बिस्कुट बनाने के लिए जरूरी सामान के बढ़े दाम की वजह से 'पारले-जी' प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है।

पारले कंपनी का सबसे लोकप्रिय बिस्कुट Parle- G 6-7 प्रतिशत महंगा हो गया है. इसके अलावा, कंपनी ने रस्क और केक खंड में कीमतों में भी 5-10 प्रतिशत और 7-8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. पारले जी समेत हाइड एंड सीक और क्रैकजैक जैसे लोकप्रिय बिस्किट पारले कंपनी के हैं.

पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा, ‘हमने कीमतों में 5-10 प्रतिशत की वृद्धि की है. कंपनी ने 20 रुपये या अधिक मूल्य के बिस्कुट और अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं. वहीं, कीमतों को आकर्षक स्तर पर बनाए रखने के लिए पैकेट के ‘ग्राम’ में कटौती की है.'

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story