×

Lokendra Singh Kalvi Passes Away: लंबे समय से बीमार चल रहे करणी सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का हार्ट अटैक से निधन...

lokendra singh kalvi,lokendra singh kalvi passed away,lokendra singh kalvi death,lokendra singh kalvi passes away,shri lokendra singh kalvi,lokendra singh kalvi death news,karni sena chief lokendra singh kalvi,lokendra singh kalvi breaking news,lokendra singh,lokendra singh kalvi over padmavat release,lokendra singh kalvi died,lokkendra singh kalvi,lokendra singh kalvi breakig news,lokendra kalvi,lokendra singh kalvi dies,bjp mla lokendra singh

राजस्थान में राजपूत समाज (rajput samaj) के मुख्य स्तंभ और श्री राजपूत करणी सेना (shri rajpoot karni sena) के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी (lokendra singh kalvi) का निधन हो गया।

उन्हें हार्ट अटैक के बाद सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले में उनके पैतृक गांव कालवी में मंगलवार को दोपहर 2:15 किया जाएगा।

 

लोकेंद्र सिंह कालवी को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से चल रहा था इलाज

लोकेंद्र सिंह कालवी को हार्ट अटैक से पहले पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक आया था। जून 2022 से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार रात को उनकी तबीयत बिगड़ी गई।

हार्ट अटैक के बाद चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। लेकिन रात 12:30 बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।


जोधा अकबर से लेकर पदमावत तक, लोकेंद्र सिंह कालवी समाज की आवाज बने


लोकेंद्र सिंह कालवी राजपूत समाज की आवाज बनकर बरसों तक विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनरत रहे। फिल्म जोधा अकबर हो या पद्मावत, राजपूत समाज के आंदोलन की अगुवाई करते रहे।

विभिन्न मुद्दों पर कालवी राजपूत समाज को एकजुट करने में भी अहम भूमिका निभाते रहे। इसके लिए उन्होंने कई राज्याें के दौरे भी किए।

समाज में बड़ा नाम, चुनाव में भी आजमाए हाथ

लोकेंद्र सिंह कालवी ने राजपूत समाज में बड़ा नाम कमाया। विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर वो समाज को साथ लेकर अंजाम तक लेकर गए। लेकिन नागौर से लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में हार गए इसके बाद बीजेपी के टिकट पर बाड़मेर से भी लोकसभा चुनाव में असफल रहे।

इसके बाद उन्होंने सामाजिक न्याय मंच बनाया। बता दें कि लोकेंद्र सिंह कालवी भले ही चुनाव न जीत पाएं हो लेकिन उनके पिता कल्याण सिंह कालवी चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रहे थे।

Share this story

×