Desh News: 19 राज्यों में इस परियोजना का पायलट रन शुरू हो सकता
डायरेक्ट टू मोबाइल पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू हो सकता है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द ही भारत भर के 19 राज्यों में इस परियोजना का पायलट रन शुरू कर सकता है।
फिलहाल शुरुआती बातचीत चल रही है और सरकार ने अभी इसके लिए कोई वक्त तय नहीं किया है।
D2M में मल्टीमीडिया सामग्री बिना डेटा के प्रसारित होती है और आप अपने मोबाइल पर लाइव टीवी, फिल्में आदि फ्री में देख सकते हैं।