×

दूसरी बार बढ़े CNG के दाम, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों के रेट

ggggggggggggg

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी (CNG) और पीएनजी (Piped Natural Gas) के दाम बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी। 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं।

अन्य शहरों में CNG की नई कीमत

  • अजमेर, पाली और राजसामंद: 65.02 रुपये प्रति किलो
  • कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर: 66.54 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 56.02 रुपये प्रति किलो
  • गुरुग्राम: 58.20 रुपये प्रति किलो
  • रेवाड़ी: 58.90 रुपये प्रति किलो
  • करनाल और कैथल: 57.10 रुपये प्रति किलो
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 63.28 रुपये प्रति किलो
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 34.86 रुपये प्रति SCM
  • गुरुग्राम: 33.31 रुपये प्रति SCM
  • रेवाड़ी और करनाल: 33.92 रुपये प्रति SCM
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 38.37 रुपये प्रति SCM

सीएनजी के अलावा घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी के दाम में भी इजाफा हुआ है।  नए रेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 35.11 प्रति SCM की दर से गैस उपलब्ध होगी। इसके अलावा गुरुग्राम में इस कीमत 33.31 प्रति SCM की दर से मिलेगी।  इससे पहले दो अक्टूबर को भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।  तब दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा- गाजियाबाद में 2.55 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे।  इससे पहले प्राकृतिक गैस के दाम 62 प्रतिशत बढ़ा दिए गए थे।  इसके साथ ही सीएनजी, PNG भी महंगी होने की संभावना जताई जा चुकी थी। 

वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये और गुरुग्राम में 58.20 प्रति किलोग्राम सीएनजी मिलेगी. मुजफ्फरनगर में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो हैं जबकि शामली, मेरठ में CNG के दाम 63.28 रुपये प्रति किलो हैं. कानपुर, फतेहपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो हैं. वहीं हमीरपुर में CNG के दाम 66.54 रुपये प्रति किलो हैं.

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story