Corona update: कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी, फिर ऑनलाइन होगी पढ़ाई? परीक्षाएं भी हो सकती है रद्द?

चीन में कोरोना संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहाँ पर भी हालात दिन ब दिन बिगड़ती जा रही हैं। रोजाना लाखों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने लीक दस्तावेज के हवाले से बताया है कि चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन का मानना है कि 1 से 20 दिसंबर के बीच देश में करीब 25 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं ऐसी हालात को देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है और राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना गाइडलाइन की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार स्कूलों को लेकर जल्द ही नया निर्देश जारी कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इसी सप्ताह स्कूलों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि स्कूलों में हाथ धोने से लेकर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। सर्दी, खांसी और बुखार से जैसे लक्षण दिखने पर स्टूडेंट्स और टीचर को स्कूल नहीं आने की छूट होगी। स्कूली शिक्षा और सारक्षता विभाग गाइडलाइन जारी करने की तैयारी कर रहा है।
कोरोना की आंशका को देखते हुए विभाग ने शिक्षकों को सिलेबस जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दे सकता है। बता दें, 11 जनवरी तक पहली क्लास से 7वीं स्टूडेंट्स की अर्ध्दवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है। एग्जाम के लिए कोरोना के सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा। रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी पहले से ही बरतने की जरूरत है।
एक बार फिर से बढ़ते कोरोना के बीच स्टूडेंट्स और अभिभावक इस बात की चिंता में है कि क्या फिर से स्कूल बंद किए जाएंगे। हालांकि इस बारे में कोई अपडेट नहीं आई है। हालातों पर भी ये निर्भर करता है, कोरोना के केस अगर बढ़ते हैं तो ऑनलाइन पढ़ाई फिर से शुरू की जा सकती है। इससे पहले स्कूलों द्वारा इसकी जानकारी दे दी जाएगी। कोरोना वेरिएंट BF 7 के मामले आ चुके हैं। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है।
School Closed: प्रदेश में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश
देशभर में ठंड का कहर लगातार जारी है। कई राज्यों में ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई राज्यों में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अधिक ठंड की चेतावनी जारी की है। इस बीच कई राज्यों में बच्चों के स्वास्थ्य और सहूलियत को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है।
देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर भारत में सर्दी का काफी ज्यादा बढ़ी है। उत्तर-भारत में स्कूलों में कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अगले कुछ दिनों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। जिन राज्यों के स्कूलों में विंटर वैकेशन घोषित किया गया है उनमें हरियाणा और राजस्थान प्रमुख हैं।
इसके अलावा बिहार, दिल्ली और यूपी के स्कूलों में भी सर्दियों की छुट्टियां (Winter Holiday in Schools) शुरू होने वाली हैं। बता दें राजस्थान सरकार ने राज्य में शीतलहर के कारण 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक विंटर वैकेंशन घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
यहां 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
order to close all school till 15th january : राजस्थान के बाद हरियाणा सरकार ने भी राज्य में भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक विंटर वैकेशन घोषित किया है। इसका मतलब नए साल में 15 दिन तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
31 दिसंबर तक अवकाश
बढ़ते ठंड और कोहरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। आगे मौसम और खराब हुआ तो विद्यालयों में अवकाश भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक स्कूलों में विंटर हॉलीडे घोषित किया है। यहां शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।