वजन घटाने में काला नमक है बड़ा फायदेमंद, इन तीन तरीकों से खाएं काला नमक, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

Eat black salt in these 3 ways for weight loss: जी हां, काला नमक एक ऐसा नमक है जिसका अधिकतर इस्तेमाल रायता, सलाद या फिर चाट जैसी चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है। इस नमक में मौजूद गुण आपके पाचन को दुरुस्त कर सकता है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है जिससे आपका वजन काफी तेजी से कम हो सकता है। वजन को कम करने के लिए आप काला नमक कई तरीकों से खा सकते हैं। आइए जानते हैं वजन को कम करने के लिए कैसे खाएं काला नमक
Eat black salt in these 3 ways for weight loss: आज के समय में हर व्यक्ति स्लिम और ट्रिम दिखना चाहता है। इसके लिए वह कई तरह के प्रयास करता है। कई लोग अपने वजन को घटाने के लिए घंटों एक्सरसाइज करते हैं। वहीं, कुछ लोग वजन को घटाने के लिए हेल्दी आहार का चुनाव करते हैं।
इन सब तरीकों को अपनाने के साथ-साथ अगर आप अपने आहार में काला नमक एड करेंगे, तो आपका वजन और भी अधिक तेजी से कम हो सकता है।
जी हां, काला नमक एक ऐसा नमक है जिसका अधिकतर इस्तेमाल रायता, सलाद या फिर चाट जैसी चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता है। इस नमक में मौजूद गुण आपके पाचन को दुरुस्त कर सकता है। साथ ही मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है।
जिससे आपका वजन काफी तेजी से कम हो सकता है। वजन को कम करने के लिए आप काला नमक कई तरीकों से खा सकते हैं। आइए जानते हैं वजन को कम करने के लिए कैसे खाएं काला नमक...
डायटीशियन क्या कहती हैं?
नोएडा स्थित मानस हॉस्पितल की डायटीशियन कामिनी कुमारी का कहना है कि काले नमक में एंटी-ओबेसिटी का गुण होता है, जो आपके मोटापे को कमकर सकता है। इसके साथ ही इसके सेवन से आपके पेट का भारीपन भी कम होता है।
साथ ही यह एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। इससे आपके शरीर की सूजन कम की जा सकती है।
जबकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में काला नमक आपके शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा सकता है, जिसके कारण वाटर रिटेंशन की परेशानी हो सकती है। इसलिए अगर आप वजन घटाने के लिए काला नमक खा रहे हैं, तो इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें।
वजन घटाने के लिए कैसे करें काला नमक का सेवन?
काला नमक आप कई तरह के डिशेज में एड करके खा सकते हैं। वेट लॉस के लिए आप कुछ अन्य तरीकों से भी काला नमक खा सकते हैं, जैसे- नींबू पानी के साथ काला नमक।
गर्मियों में दिनों में अधिकतर लोग अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी का सेवन करना पसंद करते हैं।
ऐसे में अगर आप वजन कम करने का भी सोच रहे हैं, तो इसमें थोड़ा सा काला नमत एड कर दें। यह दोनों ही आपके शरीर का वजन घटाने में कारगर साबित हो सकता है।
इससे आपकी बॉडी डिटॉक्सिफाई भी होती है, जो शरीर की अतिरिक्त गंदगी को साफ करने में असरदार है। नियमित रूप से नींबू पानी के साथ काला नमक खाने से आपका वजन कम होगा।
रायता में मिक्स करके खाएं काला नमक
गर्मियों में दोपहर के खाने में रायता एड करना आपके शरीर के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। आप वेजीटेबल और फ्रूट्स रायता को इस दौरान एड करें। यह फाइबर से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें थोड़ा सा काला नमक एड करें।
यह रायता का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इसके गुणों को भी दोगुना कर सकता है, जिससे आपका वजन भी कम होगा। साथ ही गर्मी के दिनों में होने वाली परेशानी कम होगी।
गर्म पानी के साथ काला नमक
वजन को कम करने के लिए आप गर्म पानी के साथ काला नमक खा सकते हैं। यह आपके वजन को तेजी से कम करेगा। इसके लिए 1 गिलास गुनगुना पानी लें। इसमें 1 चुटकी काला नमक मिक्स कर लें।
अब इसे चाय की तरह घूंट-घूंट करके पिएं। इससे आपका पाचन भी दुरुस्त होगा। साथ ही वजन भी कम होगा।