×

Menstruation : छात्राओं की नहीं घटेगी अटेंडेंस, ऑफ पीरियड्स के दौरान नहीं आना होगा क्लास

Menstruation Benefit: छात्राओं की नहीं घटेगी अटेंडेंस, ऑफ पीरियड्स के दौरान नहीं आना होगा क्लास

Menstruation Benefit: केरल के कोचीन में यहां के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्राओं की उपस्थिति में अतिरिक्त 2% की छूट दी है। यह फैसला महिला छात्राओं के मासिक धर्म लाभ के अनुरोधों पर विचार करने के बाद लिया गया है।

 

Menstruation Benefit: केरल के कोचीन में यहां के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्राओं की उपस्थिति में अतिरिक्त 2% की छूट दी है। यह फैसला महिला छात्राओं के मासिक धर्म लाभ के अनुरोधों पर विचार करने के बाद लिया गया है।

 

 

केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने फीमेल स्टूडेंट्स के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। अब वहां की फीमेल स्टूडेंट्स को अटेंडेंस शॉर्टेज की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा,

 

 

ऐसा इसलिए क्योंकि पीरियड्स की वजह से कई स्टूडेंट्स घर बैठ जाती हैं, जिस वजह से सेमेस्टर एग्जाम में रुकावट आती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोचीन यूनिवर्सिटी की लड़कियां ‘मासिक धर्म लाभ’ के तहत प्रत्येक सेमेस्टर में अटेंडेंस में 2% छूट का दावा कर सकती हैं।

 

परीक्षा में बैठने के नियम की बात करें तो प्रत्येक सेमेस्टर में 75% उपस्थिति अनिवार्य होती है, लेकिन इस नए फैसले से यह सीमा 73% हो गई है। आदेश में कहा गया है, ‘वीसी यानी कुलपति ने प्रत्येक सेमेस्टर में फीमेल स्टूडेंट्स की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त 2% की मंजूरी देने का आदेश दिया है।’

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story