सरकार का बड़ा एलान! आज किसानों के खाते में आ जाएगी 13वीं किस्त, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट...

आखिरकार 13वीं किस्त का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त अंतरित की जाएगी।
पीएम मोदी आज यानी सोमवार को 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 16,800 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे। इसकी जानकारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दी है।
किसानों को दी जाती है आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने पर 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। यह योजना फरवरी, 2019 में पेश की गई थी, लेकिन इसे दिसंबर 2018 से प्रभावी माना गया था।
कृषि मंत्री समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों समेत लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक
आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
अब होम पेज पर डैश बोर्ड पर क्लिक करें।
इसके बाद में अपना राज्य, जिला और गांव को सलेक्ट करें।
अब आपकी स्क्रीन पर लिस्ट ओपन हो जाएगी।
इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज बेलगावी, कर्नाटक से 13वीं किस्त का हस्तांतरण 8 करोड़ से अधिक पीएम किसान लाभार्थियों को #DBT के माध्यम से डायरेक्ट उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। #PMKISAN #FarmersFirst
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) February 27, 2023
लाइव ब्रॉडकास्ट के लिए लिंक पर 👇करे ...https://t.co/7mMMjVPmmI