Turkey News: 'खुदा के क्रोध से नहीं बचोगे', इस्राइल की आलोचना कर रहे थे सांसद, अचानक ही फर्श पर गिरे; हालत नाजुक

Turkey News: 'खुदा के क्रोध से नहीं बचोगे', इस्राइल की आलोचना कर रहे थे सांसद, अचानक ही फर्श पर गिरे; हालत नाजुक
Turkey News:स्थानीय मीडिया के अनुसार 53 वर्षीय बिटमेज डायबिटिज के मरीज हैं। संसद में अचानक से गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है।
तुर्किये सांसद हसन बिटमेज इस्राइल-हमास संघर्ष पर तुर्किये के कार्यों की आलोचना करते हुए मंगलवार को संसद में गिर पड़े। यह घटना संसदीय सत्र के दौरान हुआ, जिसका सीधा प्रसारण किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है
सदन में गिर पड़े सांसद
स्थानीय मीडिया के अनुसार 53 वर्षीय बिटमेज डायबिटिज के मरीज हैं। संसद में अचानक से गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर है। मीडिया सूत्र के अनुसार सांसद बिटमेज इस्राइल-हमास युद्ध पर तुर्किये की प्रतिक्रिया पर आलोचना कर रहे थे। उन्होंने कहा, इतिहास भले ही चुप रहे, लेकिन सत्य चुप नहीं रहता है।
इस्राइल पर बात करते हुए हसन बिटमेज ने कहा, उन्हें यह लगता है कि वह हमसे छुटकारा पा लेंगे तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। अगर आप हमसे छुटकारा पा गए तो पछतावे से छुटकारा नहीं पा सकते हैं। आप भले ही इतिहास से भाग सकते हैं, लेकिन भगवान के क्रोध से नहीं भाग सकते हैं। यह कहने के बाद ही वह सदन में ही गिर पड़े, जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी उन्हें देखने के लिए पहुंचे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें