×

आतंकवाद के खिलाफ आज और हमेशा आपके साथ खड़ा हूं : पीएम ऋषि सुनक

rishi sunak israil me

इजरायल के दौरे पर पहुंचने के बाद कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक. ऋषि सुनक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति भी गए थे इजरायल.

नई दिल्ली: इजरायल हमास युद्ध का आज 13वां दिन है। इस युद्ध में अब तक कुल 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में मानवीय संकट पैदा हो चुका है। वहां, लोगों को भोजन, पीने के लिए शुद्ध पानी तक नसीब नहीं हो रहा। आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दौरे के बाद आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजरायल पहुंचे हैं। इस दौरे के जरिए वो दुनिया को संदेश देने वाले हैं कि युद्ध के बीच ब्रिटेन इजरायल के साथ खड़ा है। बुधवार को जो बाइडन ने इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अमेरिका कंधे से कंधा मिलकार इजरायल के साथ खड़ा है। वहीं, आतंकी संगठन हमास, फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

7 अक्टूबर से शुरू हुए इस युद्ध में अब तक कुल 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गाजा पट्टी में 3478 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल-हमास के बीच बीते कई दिनों से युद्ध जारी है. इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी पर अपने हमले को तेज किया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इजरायल उन इलाकों को खास तौर पर अपना निशाना बना रहा है जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से दुनिया के अलग-अलग देश भी चिंतित है. यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इजरायल पहुंचे थे. अब आज यानी गुरुवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल पहुंचे हैं. जो बाइडेन के बाद ऋषि सुनक की इस इजरायल यात्रा का बेहद खास माना जा रहा है.

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल में कहा कि मैं इजरायल में हूं. आपके साथ-साथ मैं भी दुखी हूं, शोक में हूं. आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आज और हमेशा आपके साथ खड़ा हूं. 

 

 

Share this story