×

Pakistan News:पीएम मोदी के फैन हुए ये पाकिस्तानी बिजनेसमैन, कहा- "पाकिस्तान को बचना है...

wse

Pakistan News:पीएम मोदी के फैन हुए ये पाकिस्तानी बिजनेसमैन, कहा- "पाकिस्तान को बचना है...

Pakistan News:तरार ने कहा कि 'मैं कई बार भारत गया हूं और मेरा भारत से एक मजबूत रिश्ता है। भारत में उन्हें बहुत प्यार मिलता है। हम सभी शताब्दियों से एक ही उपमहाद्वीप में रहते आए हैं
 

पाकिस्तान के नेतृत्व को इस डर से बाहर आना होगा कि अगर वह भारत से रिश्ते सुधारेंगे तो इससे उनकी राजनीतिक छवि खराब होगी। पाकिस्तान-अमेरिका मूल के एक बिजनेसमैन साजिद तरार ने यह बात कही है। साजिद तरार ने दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की वकालत की। एक इंटरव्यू में साजिद तरार ने कहा कि 'अब पाकिस्तान के पाले में गेंद है कि वह भारत से अच्छे रिश्ते बनाए। पीएम मोदी एक मजबूत नेता हैं।

पाकिस्तान जाकर पीएम मोदी ने उठाया था बड़ा कदम
साजिद तरार ने कहा कि 'पूर्व में उन्होंने (पीएम मोदी) एक बड़ा राजनीतिक जोखिम लेते हुए पाकिस्तान का दौरा किया था, तब वह पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के घर गए थे। यह काफी बड़ा कदम था। वह मजबूत नेता हैं और मैं उनका प्रशंसक हूं।' बता दें कि साजिद तरार अमेरिकन मुस्लिम संगठन के संस्थापक हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हैं। तरार ने कहा कि 'मैं कई बार भारत गया हूं और मेरा भारत से एक मजबूत रिश्ता है। भारत में उन्हें बहुत प्यार मिलता है। हम सभी शताब्दियों से एक ही उपमहाद्वीप में रहते आए हैं



'पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने ही पड़ेंगे'
पाकिस्तानी अमेरिकी बिजनेसमैन ने कहा कि 'पाकिस्तानी नेतृत्व को बड़ा कदम उठाते हुए भारत से व्यापार और पर्यटन बढ़ाना होगा। भारत से व्यापार करना पाकिस्तान के लिए अस्तित्व बचाने का मामला है। पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने ही पड़ेंगे। साथ ही अफगानिस्तान और ईरान से भी। पाकिस्तान को चीन के साथ अपने व्यापार को संतुलित करने की भी जरूरत है।' तरार ने कहा कि 'अभी छोटे कदमों से शुरुआत करनी चाहिए और पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को विश्वास में लेना चाहिए। भारत आज क्षेत्रीय ताकत ही नहीं रहा है बल्कि वैश्विक ताकत के तौर पर उभर रहा है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि भारत भी रिश्ते सुधारने के लिए अपनी तरफ से कोशिश करेगा

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal 15 December: कर्क, कन्या और धनु राशि वालों की आय में हो सकता है इजाफा, पढे कैसा होगा आज आपका दिन

UP Petrol Diesel Price Today 15 December 2023: घर से निकलने से पहले जाने पेट्रोल डीजल का दाम, जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव

Today Gold Price In India:भारत मे आज 15 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?आज भारत में सोने के दाम

Meerut News :फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, होटल मे बुला कर किया दुष्कर्म, आपबीती बताई तो पुलिस के होश उड़.

Share this story

×