×

अपने ही 18 साल की बेटी से घर में किराया लेती है मां, यूजर्स भड़के तो बताई सच्चाई

maa beti

न्यूजीलैंड में रहने वाली एक महिला अपनी 18 साल की बेटी से घर में रहने का किराया वसूलती है. यह बात जब टिक-टॉक पर फैली तो यूजर्स ने महिला की क्लास लगा दी. कमेंट बॉक्स में लोगों ने जमकर उसकी फजीहत निकाली.

हालांकि, लोग सच्चाई जाने बिना ही अनाप-शनाप बातें लिख रहे थे. ऐसी फब्तियों से परेशान होकर महिला ने एक वीडियो जारी किया और उसमें सारी सच्चाई लोगों के सामने रखी.कैट क्लार्क नाम की ये महिला अपने पति और दो बेटियों लतीशा और डेज़ा के साथ न्यूजीलैंड में रहती हैं. कुछ दिनों पहले ही महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अपनी 18 साल की बेटी लतीशा के साथ एक टिक-टॉक गेम खेल रही है. इस खेल में दो लोगों को एक कप में पेन फेंकने पड़ते हैं. अगर पेन कप के अंदर चला जाता है तो हारने वाले को विजेता की बात माननी पड़ती है.

कैट की बेटी यह कहकर खेल की शुरुआत करती है कि उसे बकाया साल किराए का भुगतान नहीं करना है. खेल का यह वीडियो पोस्ट होते ही मानो कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कैट ने कई बुरे कमेंट्स का सामना किया. लोग पूछने लगे कि वो अपनी ही बेटी से घर में रहने का किराया क्यों वसूल रही है. एक यूजर ने लिखा, 'अपनी बेटी को उसका बचपन जीने दो. वो सिर्फ 18 साल की है. उसे किराया नहीं देना चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम कैसी मां हो जो अपनी ही बेटी से किराया वसूलने पर अमादा हो. ये बेहद शर्मनाक है.'

हालांकि कैट ने टिक-टॉक पर एक नया वीडियो जारी कर लोगों की इस प्रतिक्रिया का जवाब दिया. यूजर के कमेंट्स से नाराज कैट ने कहा, 'पहली बात, अपना मुंह बंद रखिए. बिल्कुल बंद रखिए. अपनी बेटी से किराया मांगने के चलते मैंने बहुत खराब कमेंट्स का सामना किया है. मैं ये सब नहीं सुनना चाहती हूं. दूसरी बात, मेरी बेटी मुझे एक सप्ताह का करीब 3,700 रुपए किराया देती है और मैं यह पैसा उसके भविष्य के लिए जमा करती हूं.'

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

कैट ने आगे कहा, 'बड़ी होकर मेरी बेटी जब कहीं बाहर जाएगी या जब वो अपना पहला घर खरीदेगी तो यही पैसा उसके काम आएगा. मुझे लगता है कि मैं उसे एक सफल इंसान बनने के लिए प्रेरित कर रही हूं. उसे असल मायने में दुनिया को समझने की सीख दे रही हूं.' हालांकि कुछ लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में कैट को सलाह दी कि उन्हें खुद को इतना एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है. लोगों को ये बात समझ आती है कि कैट अपनी ही बेटी से किराया क्यों वसूलती हैं.एक यूजर ने लिखा, 'ये बात लोगों को फिर से बताइए. मेरी मां ने मुझसे किराया वसूल कर मुझे जीवन का बड़ा सबक दिया और अपने पैसे का सही इस्तेमाल करना सिखाया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'किराया वसूल करना कोई बुरी बात नहीं है. ये जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण सबक है. आप उसे एक सफल इंसान बनाने का प्रयास कर रही हैं.'

Share this story