×

Queen Elizabeth की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे, ब्रिटेन के King charles पर फेंके गए अंडे

Queen Elizabeth की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे, ब्रिटेन के King charles पर फेंके गए अंडे 

आरोपी ने किंग चार्ल्स तृतीय को निशाना बनाकर लगातार तीन अंडे फेंके थे लेकिन निशाना चूकने की वजह से अंडें जमीन पर जा गिरे।

 

यह घटना किंग चार्ल्स तृतीय के यॉर्कशायर के आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन हुई। आरोपी ने किंग चार्ल्स तृतीय को निशाना बनाकर लगातार तीन अंडे फेंके थे लेकिन निशाना चूकने की वजह से अंडें जमीन पर जा गिरे।

 

 

इस बीच किंग चार्ल्स बेधड़क लोगों से मिलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला पर बुधवार को यॉर्कशायर में एक कार्यक्रम के दौरान अंडे फेंके जाने का मामला सामने आया है। यह घटना किंग चार्ल्स तृतीय के यॉर्कशायर के आधिकारिक दौरे के दूसरे दिन हुई। 

यह शाही कपल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद पहली बार यहां पहुंचा था। इस मामले में 23 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने किंग चार्ल्स तृतीय को निशाना बनाकर लगातार तीन अंडे फेंके थे लेकिन निशाना चूकने की वजह से अंडे जमीन पर जा गिरे। इस बीच किंग चार्ल्स बेधड़क लोगों से मिलते और उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग चार्ल्स तृतीय को निशाना बनाकर उन पर अंडे फेंकने वाले शख्स ने चिल्लाकर कहा, यह देश गुलामों के खून से बना है।

किंग चार्ल्स और कैमिला अपनी मां और दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए यहां पहुंचे थे।

नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है।

इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडों से किए गए इन हमलों में किंग चार्ल्स तृतीय बाल-बाल बच गए, जिसके बाद लोगों ने 'गॉड सेव द किंग' और 'शेम ऑन यू' के नारे लगाने शुरू कर दिए।

ब्रिटेन में दासता का इतिहासकई देशों में स्लेव ट्रेड (Slave Trade) में ब्रिटेन और शाही परिवार की भूमिका पर समय-समय पर उंगली उठती रही है। 

इस साल की शुरुआत में प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन के कैरिबियाई दौरे के दौरान भी दासता को बढ़ावा देने के लिए शाही परिवार से माफी मांगने की मांग की थी।

साल 1986 में जब क्वीन एलिजाबेत द्वितीय न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंची थी। उस समय उन पर भी अंडे फेंके जाने की घटना हुई थी जिससे वह काफी आहत भी हुई थी।

Share this story