×

कोलोराडो नाइट क्लब में ताबड़-तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत, 18 घायल

कोलोराडो नाइट क्लब में ताबड़-तोड़ गोलीबारी, 5 की मौत, 18 घायल

अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में रविवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

 

अमेरिका: कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में रविवार (भारतीय समयानुसार) को ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

 

न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक कोलोराडो स्प्रिंग्स पुलिस विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने बताया कि एलजीबीटीक्यू नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को रात 11:57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई जिसके तुरंत बाद पुलिस टीम क्लब में पहुंची और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया। इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति भी घायल हो गया था और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इस गोलीबारी के बारे में क्लब क्यू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "हमारे समुदाय पर मूर्खतापूर्ण हमले से बर्बादी।" क्लब ने आगे कहा, "हम हीरो जैसे कस्टमरों की त्वरित प्रतिक्रियाओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमलावर को वश में कर लिया और इस घृणास्पद हमले को रोक दिया।"

इससे पहले भी अमेरिका में L.G.B.T.Q क्लबों को टारगेट करते हुए हमले हो चुके हैं। 2016 में, एक बंदूकधारी ने इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के प्रति निष्ठा की घोषणा करने के बाद ऑरलैंडो में एक समलैंगिक नाइट क्लब में 49 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 53 लोग घायल भी हुए थे।

यह भी पढ़े:

जानिए कौन है वो? हर सेकंड बढ़ रहे हजारों फॉलोअर्स

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट रिस्टोर हो गया है। कंपनी के नए CEO एलन मस्क ने उनका अकाउंट रिस्टोर करने से पहले एक पोल किया था। इस पोल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया। वहीं, 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने के पक्ष में वोट दिया।

अमेरिका: के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Twitter पर पूरे 22 महीने बाद वापसी हो गई है। ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है।यानी वे अब अपने TWitter अकाउंट का पहले की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।

ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर होते ही उनके फॉलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं। जब उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया, तब ट्रंप के 2.3 लाख फॉलोअर थे लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके फॉलोअर बढ़कर 10 लाख (1 मिलियन) से ज्यादा हो गए।

अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने खुद के ऑनलाइन पोल के बाद लिया है। यह पोल मस्क ने अपने TWitter अकाउंट के जरिए किया था। एलन मस्क ने पोल कर लोगों से पूछा था कि क्या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के TWitter अकाउंट को वापस लाना चाहिए? मस्क का ये पोल काफी ज्यादा चर्चा में है।

इस पोल पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया है। वहीं, 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने की वकालत की है।

बता दें कि अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप का अकाउटं बैन कर दिया गया था। उन्होंने आखिरी tweet 8 जनवरी 2021 को किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने भी उनसे पूछा है उन्हें वे बताना चाहते हैं कि वे 20 जनवरी को होने जा रहे कार्यक्रम में भाग लेने नहीं जा रहे हैं।

Twitter ही नहीं बल्कि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी ट्रंप के अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म्स पर बैन कर दिया था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सोशल मीडिया ऐप Truth Social लॉन्च किया था।

माना जाता है कि ट्रंप के अकाउंट को बैन करने का फैसला उस वक्त की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे ने लिया था। विजया शुरुआत से ही मस्क के निशाने पर भी रही हैं और ट्विटर डील होते ही शुरुआत में जिन लोगों को निकाला गया, उसमें विजया गाड्डे भी शामिल थीं। एलन मस्क सार्वजनिक मंच पर भी विजया गाड्डे को टार्गेट कर चुके हैं।

Share this story