×

जर्मनी में मोबाइल फोन नेटवर्क हुआ डाउन, नहीं लग रही कॉल

जर्मनी में मोबाइल फोन नेटवर्क हुआ डाउन, नहीं लग रही कॉल

बर्लिन। जर्मनी के हजारों लोगों ने गुरुवार को मोबाइल फोन नेटवर्क डाउन होने का अनुभव किया। देशभर के लोगों को कॉल करने में परेशानी हुई। 

ऐसे में लोगों को इमरजेंसी कॉल करने में भी दिक्कतें आयीं। जिसकी वजह से पुलिस भी सड़कों पर मौजूद रही ताकि लोग उनसे संपर्क कर सकें। 

 गुरुवार दोपहर से ही लोगों की शिकायतें बढ़ने लगी थीं। 

हैम्बर्ग पुलिस का कहना था कि नेटवर्क डाउन होने की वजह से इमरजेंसी कॉल में भी दिक्कतें आ रही हैं, इसलिए पुलिस अधिकारियों की गाड़ी सड़कों पर मौजूद रहीं, ताकि कोई भी दिक्कत हो तो लोग संपर्क कर सकें।


 


पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा कि अगर 110 नंबर पर कॉल करने में  लोगों को अभी भी कोई दिक्कत आ रही है तो नोरा ऐप का इस्तेमाल करें।

 बता दें कि नोरा ऐप को इमरजेंसी कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जर्मनी का पोर्टल Allestoerungen.de जो नेटवर्क बाधाओं को रिकॉर्ड करता है, उसने कॉल त्रुटियों में वृद्धि दिखाई।

दूरसंचार प्रदाता O2 ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “वर्तमान में हमारे मोबाइल और फिक्स्ड नेटवर्क पर संभावित प्रतिबंध हैं।”

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story