×

Bangladesh news: बांग्लादेशी सेना और उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़, 200 से ज्यादा लोगों ने भारत में ली शरण

Bangladesh news: बांग्लादेशी सेना और उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़, 200 से ज्यादा लोगों ने भारत में ली शरण

बांग्लादेश: बांग्लादेशी सेना और कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केएनए) के बीच सशस्त्र संघर्ष के कारण पड़ोसी देश से 200 से ज्यादा लोग मिजोरम के दक्षिणी लॉन्गतलाई लिए में आ गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

 

दादाजी को गाली देकर यात्रा हिट करा रहे राहुल : सावरकर के पोते रणजीत बोले
 
केएनए, कुकी-चिन नेशनल फ्रंट (केएनएफ) की सशस्त्र शाखा है, जो बांग्लादेश में समुदाय के लिए सुरक्षा और एक अलग राज्य की मांग करता है। 

 



अधिकारी ने बताया, बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और केएनए के बीच हालिया मुठभेड़ के कारण रविवार की शाम 125 महिलाओं व बच्चों समेत 274 बांग्लादेशी अपने गांवों से भाग गए और लॉन्गतलाई जिले के सिमिनासोरा में प्रवेश कर गए। 

 

E Shram Card Payment List: ई श्रम कार्ड धारकों को अब इस तरह मिलेगा पैसा, हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ देखे लिस्ट...



उन्होंने बताया कि कुकी-चिन-मिजो समुदाय के बांग्लादेशी नागरिक सात गांवों से पूर्वोत्तरी राज्य में शरण लेने के लिए आए हैं। जिला प्रशासन और सरकारी संगठन मानवीय आधार पर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं। 

 


 
इस बीच, जो रियूनिफिकेशन ऑर्गनाइजेशन (जोरो) ने बांग्लादेशी सेना द्वारा कुकी-चिन-मिजो समुदाय के नागरिकों पर हमले की निंदा की है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 

 

भारत, म्यामांर और बांग्लादेश की चिन-कुकी-मिजो जनजातियों के रियूनिफिकेशन के लिए काम करने वाले मिजो समूह ने आरोप लगाया कि केएनए के खिलाफ संयुक्त गुप्त अभियान शुरू करने के लिए बांग्लादेश की सेना ने म्यांमार स्थित अराकान आर्मी (एए) के साथ एक गुप्त समझौता किया है।  

 

 

मिजो समूह ने दावा किया कि बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन और अराकान आर्मी की संयुक्त सेना ने पिछले हफ्ते चाइखियांस और पड़ोसी गांवों पर हमला किया। नौ नागरिकों का अपहरण कर लिया। 

 

यह भी पढ़े:-

Urfi Javed Latest Video: नही मिली उर्फी को चार्जर पॉइंट, तो खुद देखे कैसे कर रही मोबाइल चार्ज, Video Viral...

Urfi Javed Latest Video: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब कपड़ों के लिए चर्चाओं में रहती हैं।

आए दिन उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Urfi Javed viral video) होते रहते हैं। कई बार वो फैंस को इंप्रेस करती हैं तो कई बार उन्हें बुरी तरह ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।

इसी कड़ी में उन्होंने (Urfi Javed latest video) अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक और धमाका किया है, जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है। लेटेस्ट वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘Fully charged’।

क्लिप में उर्फी टॉप की जगह दो मोबाइल फोन से अपने सीने को कवर किए हुए दिख रही हैं। जिसे उन्होंने ब्लू कलर की ब्लेजर के साथ स्टाइल किया है।

इसी के साथ मैचिंग ब्लू ट्राउजर भी पहन रखा है। इस सुपरसिज्जलिंग वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मेरा बालम थानेदार’ सॉन्ग सुनाई दे रहा है।

उर्फी का ये वीडियो देख लोगों के पसीने छूट गए हैं, तो वहीं कुछ ने अपना सर पीट लिया है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी को नेटिजेंस के द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें हमेशा ही अपने कपड़ों और फैशन के कारण लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती है।

नेटिजेंस का रिएक्शन

वीडियो के कमेंट सेक्शन पर एक नजर डालें तो नेटिजेन्स के द्वारा उन्हें भर-भर के बातें सुनाई गई हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘मेरा मोबाइल वापस कर दो उर्फी।’,

दूसरे ने लिखा-‘नीचे में लैपटॉप का स्कर्ट बना लेना था ….पेंट क्यू पहनी है।’, एक अन्य ने कमेंट किया- ‘बापू, आपने देश को क्यू आजाद करवाया।’ ऐसे कई कमेंट्स उनके कमेंट सेक्शन में लोगों ने किया है।

Share this story