×

Nail Tips: लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, जल्द दिखेगा असर

Nail Tips: लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, जल्द दिखेगा असर

Nail Tips: हर लड़की का सपना होता है कि उसके लंबे और खूबसूरत नाखून हो, पूरी तरह शेप में हों। अगर मजबूत भी हों तो हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है। इस सपने को पूरा करने के लिए लड़कियां एक से एक जुगाड़ लगाती है। 

हाालंकि इन दिनों महिलाओं में लंबे और मजबूत नाखून का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ रहा है। ऐसे में कई महिलाएं मार्केट में मौजूद तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं, जिसमें नेल आर्ट्स और नेल एक्सटेंशन तक शामिल हैं।

वहीं काफी सारी लड़कियों को ये शिकायत होती हैं कि उनके नाखून बढ़ने के साथ ही टूटने क्यों लग जाते हैं? ऐसे में वो कभी भी अपने नाखूनों को शेप नहीं दे पाती है।

दरअसल, कई बार नाखून हॉर्मोनल कारणों और पोषण की कमी के कारण नाखून टूट जाते हैं। ऐसे में मजबूत और लंबे नाखूनों के लिए हेल्दी डाइट के साथ आप ये उपाय भी अपना सकते हैं।


इसके अलावा अगर आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो नाखून बढ़ सकते हैं। इसके लिए इस तेल से आप नाखूनों की मालिश कर सकते हैं। ऐसा करने से जल्द ही नाखून बढ़ते हैं, लेकिन यह आपको रोज करना होगा।


लहसुन से नाखून होंगे मजबूत 

नाखून को तेजी से बढ़ाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए लहसुन को दो टुकड़ों में काट लें। अब इसे करीब 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से अपने नाखून को धो लें। 

नियमित रूप से कुछ दिनों तक इस विधि को अपनाने से नाखून तेजी से बढ़ सकते हैं।

टमाटर नाखून के लिए फायदेमंद 

टमाटर हमारी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए और सी पाया जाता है। जो आपके नाखूनों के लिए फायदेमंद है।

इसके लिए टमाटर के रस को थोड़े से जैतून के तेल में मिलाकर उसमें 15 मिनट के लिए अपने नाखूनों को डूबाकर रखें। ये आपके नाखूनों को लंबा और मोटा बनाता है।

Share this story

×