अब पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी! जानिए क्या है पूरी ख़बर?
Now subsidy of 6000 rupees will be available on petrol and diesel! Know what is the new preparation of the government
Subsidy on Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और ईंधन की बढती कीमत के बीच ये खबर आपके बेहद काम की है।
दरअसल, तेल की कीमत लगातार आसमान छू रही है, ऐसे में इससे जुड़े कई मेसेज भी वायरल हो रहे हैं।
अब इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) 6000 रुपये की सब्सिडी लेने का मौका दे रहा है. क्या आपने भी कोई ऐसी कोई पोस्ट देखी है।
आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला और कैसे आपको 6000 रुपये की सब्सिडी जीतने का मौका मिल रहा है।
तेल पर मिलेगी सब्सिडी
दरअसल, एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया गया है कि इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) आपको 6000 रुपये की सब्सिडी लेने का मौका दे रहा है।
इसके बाद इस मेसेज का फैक्ट चेक किया PIB ने। पीआईबी ने बताया है कि इंडियन ऑयल की वायरल पोस्ट में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है, जिसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है,
लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी पूरी जानकारी दी है।
PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रा सोशल मीडिया पर वायरल है,
और व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद ₹6,000 का ईंधन सब्सिडी उपहार जीतने का मौका दे रहा है।
पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया है कि यह लकी ड्रा पूरी तरह से फेक है। यह एक तरह का स्कैम है इसका इंडियन ऑयल से कोई भी मतलब नहीं है।
इस पड़ताल के बाद पीआईबी ने अलर्ट किया है कि ऐसे फेक मेसेज के झांसे में नहीं आएं।
पीआईबी के अनुसार, आपको बता दें कभी भी इंडियन ऑयल, बैंक या फिर किसी भी सरकारी योजना के लिए इस तरह से आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगी जाती है।
इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी ऑफर या फिर स्कीम आपको ऑफिशियल वेबसाइट से देख कर ही कन्फर्म मानना चाहिए।
PIB ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें। पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड करने को भी मना किया है।