Mirzapur Season 3 Release: इस बार मिर्जापुर में दिखेगा गुड्डू भैया का भौकाल, कालीन भैया भी दिखाएंगे दमखम

मिर्जापुर अब तक की सबसे चर्चित हिंदी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में से एक रही है। मिर्जापुर के तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज की कहानी और कास्ट को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट है, ऐसे में रिलीज डेट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मिर्जापुर सीजन 3 में कुछ पुराने किरदारों को हटाकर नए किरदारों को शामिल और कहानी में भी बदलाव किए गए हैं।
दर्शकों में कालीन भैया और गुड्डु के बीच जारी “जंग” देखने की उत्सुकता है। माना जा रहा है कि तीसरे सीजन में वही दुश्मनी दोनों के बीच नजर आएगी, जो सीजन-2 में अपने पीक पर पहुंच गई थी। मिर्जापुर सीजन-2 का अंत इस इशारे के साथ हुआ था कि गुड्डु, कालीन भैया पर भारी पड़ा है। कालीन भैया यानी अखंडानंद 'कालीन' त्रिपाठी को उनकी पत्नी का साथ भी नहीं मिला।
इस साल जून में जानकारी सामने आई थी कि मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने जा रही है। बीते महीनों में शो की शूटिंग से जुड़े कई वीडियोज भी सामने आए और अब इसकी रिलीज की बात होने लगी है। यह सीरीज दो परिवारों की कहानी पर बुनी गई है। एक ओर अखंडानंद 'कालीन' त्रिपाठी का साम्राज्य है, तो दूसरी ओर रमाकांत पंडित नाम के ईमानदार वकील की फैमिली।
सीजन-1 में हुई मार-धाड़ ‘कालीन भैया' और पंडित के परिवार को आमने-सामने खड़ा कर देती है। उस सीजन में ‘कालीन भैया' का पलड़ा भारी रहता है, जबकि सीजन-2 में पंडित के लड़के गुड्डू का दम दिखता है, वह ना सिर्फ कालीन भैया से अपने भाई की हत्या का बदला लेता है, बल्कि ऐसा लगता है कि मिर्जापुर में अब गुड्डू भैया का राज चलने वाला है।
बहरहाल, मिर्जापुर सीजन 3 के प्रीमियर की तारीख अभी तय नहीं हुई है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीरीज को साल 2022 के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है। सीरीज से जुड़े कई आर्टिस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि वह इस शो की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
सीजन 3 में कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना सुखद होगा, वहीं, गुड्डू के किरदार में अली फजल नजर आएंगे। उनके अलावा श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग भी दिखाई देंगे। नए सीजन की पटकथा और डायलॉग के पीछे अपूर्वा धर बडगैयन, अविनाश सिंह, विजय वर्मा और अविनाश सिंह तोमर हैं, जबकि कहानी का क्रेडिट पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के पास है। गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर इस सीरीज के डायरेक्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
Mirzapur Season 3 का ट्रेलर और टीजर ट्रेलर अबतक रिलीज नहीं किया गया है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाकी दो सीजन की तरह ही मिर्जापुर का तीसरा सीजन भी एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) पर आएगा। तीसरे सीजन की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इस बार पहले से भी ज्यादा दुश्मनी, सत्ता का संघर्ष आदि नजर आ सकता है।
सीरीज में कालीन भैया के किरदार से लोकप्रिय हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि वह इस क्राइम ड्रामा सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। एक क्रूर माफिया अखंडानंद 'कालीन' त्रिपाठी के रूप में ‘मिर्जापुर' में अभिनय करने वाले त्रिपाठी ने कहा कि सत्ता की भूख सबको होती है। मिर्जापुर में इसी को दिखाया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं फिर से कालीन भैया बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे पता है कि इस सीरीज के लिए प्रशंसकों का उत्साह बहुत अधिक है। मैं कल कॉस्ट्यूम ट्रायल करूंगा और एक हफ्ते के भीतर हम शूटिंग शुरू कर देंगे। मैं अब इसकी पूरी स्क्रिप्ट भी सुनूंगा।
पंकज ने कहा कि कालीन भैया के इस शो और किरदार को जीने में बहुत मजा आता है। मैं असल जिंदगी में एक पावरलैस आदमी हूं, इसलिए कालीन भैया के जरिए ही ताकत का अनुभव करता हूं। उन्होंने कहा कि सत्ता की भूख सबको होती है। मिर्जापुर में इसी को दिखाया गया है।
इस सीरीज को एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। मिर्जापुर साल 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी इंडियन ओरिजिनल सीरीज में से एक रही है। इसका दूसरा सीजन साल 2020 में भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था।
पंकज त्रिपाठी के अलावा मिर्जापुर सीजन 3 में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग भी हैं। वहीं, नए सीजन की पटकथा और डायलॉग के पीछे अपूर्वा धर बडगैयन, अविनाश सिंह, विजय वर्मा और अविनाश सिंह तोमर हैं, जबकि कहानी का क्रेडिट पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के पास है।
गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर इस सीरीज के डायरेक्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे। माना जा रहा है कि इस सीजन में कालीन भैया और गुड्डु के बीच की दुश्मनी और ज्यादा हो जाएगी। अली फजल सीरीज में गुड्डु की भूमिका में हैं।
क्योंकि अभी इसकी शूटिंग शुरू हो रही है। ऐसे में उम्मीद यही की जा सकती है कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन अगले साल से पहले नहीं आएगा।