खत्म हुआ इंतजार, Mx Player पर इतने बजे रिलीज होगा 'भौकाल 2'

Bhaukaal 2: MX player की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेबसीरीज में से एक भौकाल का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से अपने भौकाल वाले रोल एसएसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का के खिलाफ लड़ाई करते हुए नजर आने वाले हैं। दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। भौकाल 2 आज रात 12 बजे यानी 20 जनवरी को रिलीज़ हो रही है । पहले सीजन की तरह इसे भी आप एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में MX PLAYER APP डाउनलोड करना होगा ।
भौकाल सीजन 2 भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इसका प्रोडक्शन बावेजा स्टूडियो ने किया है। भौकाल सीजन 2 में पुराने किरदारों के अलावा नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। दर्शकों को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार का सीजन भी दमदार होने वाला है। भौकाल 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है जबकि इसकी कहानी आकाश मोहिमेने, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखी है।फैंस को एक बार फिर मोहित रैना की दमदार एक्टिंंग और एक्शन देखने को मिलेगा। इस सीरीज की कहानी मुजफ्फरनगर पर आधारित है। सीरीज में मोहित रैना का सामना पिंटू, चिंटू और गुर्जन नाम के बाहुबली दबंगों से होगा।