×

Rio Kapadia Death News: मशहूर दिग्गज अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन! शाहरुख से लेकर आमिर तक कई बड़े कलाकारों संग कर चुके थे काम

rio kapadia death,rio kapadia death video,rio kapadia,rio kapadia news,actor rio kapadia,rio kapadia movies,rio kapadia serials,rio kapadia passes away at 66,rio kapadia passed away,rio kapadia telly bytes,rio kapadia funeral,rio kapadia dil chahata hai,rio kapadia nahi rahe,rio kapadia today news,rio kapadia sad news,rio kapadia updates,made in heaven actor rio kapadia passes away,rio kapadia demise

Rio Kapadia Death News: हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में अभिनेता ने अंतिम सांस ली। रियो ने आज दोपहर 12.30 बजे हुआ। रियो ने बॉलीवुड की तमाम हिट फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेरा था। रियो 'दिल चाहता है', 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके हैं। अभिनेता की मौत की खबर के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। अभिनेता को पिछले साल कैंसर का पता चला था। उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को गोरेगांव के शिवधाम शमशान भूमि में होगा।

 

 

रियो के करीबी दोस्त फैजल मलिक ने निधन की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा- दोस्तों, बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे बीच रियो कपाड़िया नहीं रहे। उन्होंने 14 सितंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे अंतिम सांस ली। कल यानी 15 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार की ओर से शाम तक बाकी की डिटेल्स जारी की जाएंगी।

बॉलीवुड एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। 'दिल चाहता है' से लेकर 'चक दे इंडिया' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर हैं। रियो ‘खुदा हाफिज’, ‘द बिग बुल’, ‘एजेंट विनोद’ और अन्य सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

उन्हें हाल ही में ‘मेड इन हेवन 2’ के एक एपिसोड में देखा गया था। फिल्मों के अलावा, अभिनेता टेलीविजन पर भी एक प्रमुख चेहरा थे जहां उन्होंने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और सिद्धार्थ तिवारी की ‘महाभारत’ जैसे शो में अभिनय किया।

कई बड़े कलाकारों के साथ किया था काम

बता दें कि रियो कपाड़िया ने अपने एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है। वह शाहरुख खान, आमिर खान और रानी मुखर्जी जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पर रियो ने 5 जून के बाद से ही कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, जिसमें उन्होंने अपने पेरिस ट्रिप की झलकियां दिखाई थीं, जहां वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गए थे।

Share this story