×

Kanguva Movie Bobby Deol:साउथ फिल्म ‘कंगुवा’ में विलेन बने बॉबी देओल मचाएंगे धमाल खूंखार है फर्स्ट लुक

h

Kanguva Movie Bobby Deol: साउथ एक्टर सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंगुवा’ (kanguva movie) के निर्माताओं ने आज के दिन एक बड़ा खुलासा किया है। ‘कंगुवा’ में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में स्टार के 55वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया गया है। इस लुक ने फैंस को बेसब्र कर दिया है। ‘कंगुवा’ में बॉबी उधिरन नाम के विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं। उनका लुक काफी जबरदस्त है।

बॉबी देओल, उधिरन के रूप में जबरदस्त लग रहे हैं. एक्टर के इस दमदार अवतार से साफ हो गया है कि फिल्म काफी रोमांचक होगी. बॉबी देओल, फिल्म ‘कंगुवा’ के सतह अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘निर्दयी, ताकतवर, यादगार. हमारे #Udhiran, बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ इतना ही नहीं, सुपरस्टार सूर्या ने भी बॉबी को जन्मदिन की बधाई दी है.स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले फिल्म ‘कंगुवा’ को बनाया जा रहा है. इसके के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. ज्ञानवेल राजा की फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘मद्रास’, ‘टेडी’ और हाल में आई फिल्म ‘पाथु थाला’ शामिल हैं.

Share this story