×

Bollywood News:90's की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने अपने मेमोरी लॉस पर बात की

dd

 

Bollywood News:90's की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने अपने मेमोरी लॉस पर बात की

Anu Aggarwal on her Memory Loss 90's की ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी फेम अनु अग्रवाल ने अपने मेमोरी लॉस पर बात की| 

अनु अक्सर अपने एक्सीडेंट के बारे में खुलकर बातें करती हैं जिसमें उनका दर्द झलकता है.1990 में महेश भट्ट ने दो चेहरे अपनी फिल्म आशिकी में लॉन्च किए. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल, इन दोनों को इस फिल्म से बड़ी सफलता मिली. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके गाने आज भी लोग खूब सुनते हैं|

अनु अग्रवाल के पास कई फिल्में थीं लेकिन फिल्म आने के कुछ साल बाद ही अनु के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था|

रिपोर्टस के मुताबिक, साल 1999 में अनु अग्रवाल का कार एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद लगभग 29 दिनों तक वो कोमा में रहीं. जब होश आया तो उनकी याद्दाश्त चली गई थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अनु ने बताया जब उनकी मेमोरी लॉस हुई तो उन्हें फिल्म आशिकी दिखाई गई थी|

अनु अग्रवाल ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे चीजें याद दिलाने के लिए आशिकी फिल्म लगाई लेकिन मैं उससे बिल्कुल कनेक्ट नहीं हो पाई. मैं खुद को स्क्रीन पर देखकर भी खुद को पहचान नहीं पाई. फिर मेरी मां ने बताया कि ये तुम हो. मैं सच में खुद को बिल्कुल पहचान नहीं पाई थी|

अनु ने आगे कहा, 'उस समय के बाद कई सालों तक ना मुझे अपनी फिल्मों के नाम याद थे, ना गिनती याद थी. कुछ चीजें याद तो कभी भूल जाती. मैं बहुत बुरे दौर से गुजरी हूं|

अभी भी कभी-कभी मैं चीजों को भूल जाती हूं. ये सबकुछ उस एक्सीडेट में मेरे सिर पर गहरी चोट लगने के कारण हुआ था.'खबरों के मुताबिक, 1999 में मुंबई के चौपाटी के पास अनु की कार ने अपना बैलेंस खो दिया और उस समय बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ. इस दौरान अनु को कई फ्रेक्चर्स आए, सिर पर चोट लगी और चेहरे के बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था|

करीब 29 दिनों के बाद अनु को होश आया और वो अपनी याद्दाश्त खो चुकी थीं. उस दौरान डॉक्टर्स ने बताया था कि अनु सिर्फ 3 साल ही जिंदा रह सकती हैं लेकिन अनु ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोने दिया.अनु अग्रवाल द्वारा लिखी 'अनयूजुअल' के अनुसार, वो आज नियमित रूप से योगा करती हैं और नेचर के करीब रहती हैं. फिल्मों में वो काम तो नहीं करतीं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं|

फिल्म आशिकी 2 के दौरान कपिल शर्मा शो में 'आशिकी' 1990 की पूरी टीम आई. इस दौरान अनु अग्रवाल भी मौजूद रहीं और उन्होंने कई किस्से भी सुनाए.अनु अब विदेश जाकर मेंटर हेल्थ और योग पर स्पीच भी देती हैं|

उनकी एक फाउंडेशन भी है विदेश और भारत दोनों में चलती है. इसके तहत मेंटर हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद की जाती है और अनु खुद वहां जाकर लोगों का मनोबल बढ़ाती हैं|

जानकारी के लिए बता दें

1990 से लेकर 1996 तक अनु अग्रवाल की आशिकी, किंग अंकल, रिटर्न ऑफ जेवेल थीफ, जनम कुंडली और राम शास्त्र जैसी फिल्में की हैं. अनु को एक ही फिल्म से इतनी लोकप्रियता मिल गई कि अब तक उन्हें लोग उसी फिल्म से जानते हैं|

 

 

Share this story