×

Bhojpuri Update: निर्माता रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और दया शंकर स्टारर फिल्म जया का ट्रेलर आउट

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। कल ही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट किया गया था। जिसे दर्शकों को भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला था। अब फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। जिसमें माही श्रीवास्तव का अभिनय एक कदम और निखर के सामने आया है।

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

ट्रेलर की शुरुआत बहुत ही शानदार तरीके से होती है, माही श्रीवास्तव एक चुलबुली लड़की के तौर पर हस खेल रही है। अपने पिता दया शंकर पांडे की सेवा करती हुई नजर आती है। इसके बाद उसे किसी चीज के लिए सम्मानित भी किया जाता है। इसके बाद ही सब कुछ एक अलग दिशा में चला जाता है और जहां माही जिससे प्यार करती है उसके पिता दया शंकर से उनका परिचय पूछते है और घर से निकाल देते है। फिर माही एक बेटे को जन्म देती है और उसकी मौत हो जाती है।

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

जिसका दाहसंस्कार खुद माही करती है। फिर माही को नए लुक में नए हेयर स्टाइल के साथ दिखती है और फिर इसके बाद उसकी घाट पर माही दाहसंस्कार करने का काम करने लगी है। जो लोगों को पसंद नहीं आता है। इस समय माही कहती है बात जात का नहीं बात औरत जात का है। ट्रेलर में सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से एक दम चौका दिया है। जिसमें माही की तारीफ जितनी कि जाए कम है। निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि जितना शानदार दशकों को इसका ट्रेलर दिखा रहा है।

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

उससे भी बहुत शानदार फिल्म बनी है। जो दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाएगी और यही पूछेगी की क्या आज भी समाज में ऐसा कुछ होता हूं या हो सकता है। बस मैं आप सभी से यही कहूंगा कि एक फिल्म को आप सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखिएगा। क्योंकि ये फिल्म मनोरंजन के साथ साथ एक संदेश भी देती है। माही ने कहा कि जब ये फिल्म शूट कर रहे थी तो मेरे रोंगटे खड़े हो रहे थे। क्योंकि हर सीन में एक्सप्रेसशन से लेकर बॉडी लैंग्वेज पर बहुत ही ध्यान से काम करना पड़ा था मुझे।  

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

जया के किरदार को करने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। फ़िल्म बहुत ही बढ़िया कहानी पर बन कर तैयार है। आप सभी ट्रेलर देखकर अपनी अमूल प्रतिक्रिया अवश्य दें। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार और को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं वही इसके निर्देशन की भागदौड़ धीरू यादव ने संभाल रखी हैं। वही फिल्म को अपने एक अलग विजन के साथ डीओपी समीर सय्यद फिल्माने वाले हैं। और फिल्म का लेखन की जिम्मेदारी एक्टर और राइटर धर्मेंद्र सिंह ने ले रखी है।

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है

फिल्म के लिरिक्स समीर सय्यद ने लिखे हैं। वही फिल्म का म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव,लिरिक्स शकील आज़मी,  एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं।

Bhojpuri Update: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'जया' ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है
फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।

Share this story

×