×

रमानंद सागर की पोती ने फैशन सेंस में उर्फी जावेद को भी छोड़ा पीछे, वायरल हुई तस्वीरे

urfi javed father name

BigBoss OTT में छाई एक्ट्रेस उर्फी जावेद से तो सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं, जो अपने अदम्य बयान और असामान्य फैशन सेंस की वजह से हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। 

 

 

 जबकि उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको अभिनेत्री उर्फी जावेद के विचित्र लुक और फैशन सेन्स के बारे नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की पोती के बारे में बताने जा रहे हैं। 

ना ब्रा ना टॉप Urfi Javed ने पहनी केवल जंजीर और ताले, उर्फी का ये वीडियो  उड़ा देगा होश

जो अभिनेत्री उर्फी जावेद के विचित्र लुक और फैशन सेन्स के साथ-साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता को टक्कर देती नजर आई हैं। सामान्य तौर पर एक्ट्रेस उर्फी जावेद के अनोखे फैशन सेंस को देखने के बाद ऐसा लगता है कि उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। 

वहीं उनका ये लुक सभी को उर्फी जावेद के फैशन की याद दिलाने लगा। 

Urfi Javed Biography In Hindi Know Who Is Urfi Javed, Know Everything About  His Family, Career And Journey So Far | Urfi Javed Biography: कौन हैं उर्फी  जावेद? जानें इनकी फैमिली, करियर

आपको बता दें कि साक्षी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

i0.wp.com/news.hindian.net/wp-content/uploads/2022...

जिसमें लाखों यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अब साक्षी चोपड़ा को कड़ी टक्कर उर्फी को दे रही है। 

रमानंद सागर की पोती फैशन सेंस में उर्फी जावेद को भी दे रही टक्कर, सामने आई  लेटेस्ट तस्वीरे

बहुत कम लोगों को पता होगा लेकिन बता दें कि साक्षी अक्सर अनोखे कपड़े पहनकर सड़क पर आ चुकी हैं। वह पिछले साल भी अपने अनोखे कपड़ों से सुर्खियों में आई थीं।

रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा फैशन सेंस में देती Urfi Javed को भी  टक्कर, बोल्डनेस में देती सबको मात....

लेकिन आपको बता दें कि फैशन के मामले में रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा उर्फी जावेद से दो कदम आगे हैं।

फैशन के मामले में उर्फी जावेद को टक्कर देने आई रामानंद सागर की पोती |  NewsTrack Hindi 1

हाल ही में साक्षी चोपड़ा को मुंबई में स्पॉट किया गया था। 

Ramanand Sagar Grand Daughter Sakshi Chopra Fashion Sense Compete Urfi Javed  | कौन हैं रमानंद सागर की पोती, जो कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद को भी दे  रही हैं टक्कर

 

उनके लुक और उनके फैशन सेंस को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

साक्षी की कुछ सामने आई तस्वीरों को आप भी देखेंगे तो वह स्कर्ट और ब्रालेट पहने बेहद अलग लुक में नजर आ रही थीं। 

Urfi Javed को बोल्डनेस में टक्कर देगी Sakshi Chopra

Share this story

×