दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हुए बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता...'टॉम क्रूज' को भी छोड़ा पीछे

king khan of bollywood News: शाहरुख खान ने जहां हॉलीवुड के दिग्गज कालाकार टॉम क्रूज, जैकी चैन, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डी नीरो को पीछे छोड़ा है। वहीं इस लिस्ट में उनसे ऊपर जेरी सेनफील्ड, टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन का नाम शामिल है। इस लिस्ट में टॉप पर जेरी सेनफील्ड हैं, तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन काबिज हैं।
मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो किसी से कम नहीं। हाल ही में जहां एक्टर ‘ शाहरुख खान’ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटेड है तो वही दूसरी तरफ उनकी ख़ुशी दोगनी हो गई है। इस ख़ुशी के पीछे का राज जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस लिस्ट में एक्टर ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर ‘टॉम क्रूज ‘ को भी पीछे छोड़ दिया है।
एक्टर की इस कामयाबी को लेकर न सिर्फ शाहरुख खान बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश है। किंग खान ने ये साबित कर दिया है कि फिल्मों के साथ साथ रियल लाइफ में भी वो किंग से कम नहीं है। आपको बता दें कि एक्टर की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर यानी 6300 करोड़ रुपये है। इस हिसाब से एक्टर दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार हो गए हैं।
इसके साथ ही आपको ये भी बता दे कि शाहरुख 2018 से एक्टिंग से दूर हैं और अब वह 4 साल बाद ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। साथ ही फिल्म के गाने बेशरम रंग की वजह से उठ रहे विवादों को देखते हुए फिल्म के डीएलओगे के साथ साथ सीन्स में भी कई बदलाव किये गए है।
इस फिल्म को लेकर विवादों के बीच फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब है।
बता दें, हमारे प्यारे और चहेते शाहरुख खान अब देश के ही नहीं दुनियाभर के टॉप पांच सबसे अमीर सेलेब्स में शामिल हो गए हैं। कमाई के मामले में शाहरुख ने हॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्स को पीछे छोड़ा है।
जी हां, रील लाइफ ‘रईस’ ने साबित कर दिया है कि वह रियल लाइफ में भी रईसी के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यह हम नहीं बल्कि ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स’ की हाल ही में जारी की गई सबसे ज्यादा अमीर सेलेब्स की लिस्ट में दमकता शाहरुख खान का नाम बोल रहा है।
दुनिया के सबसे अमीर एक्टर के मामले में शाहरुख खान ने जहां हॉलीवुड के दिग्गज कालाकार टॉम क्रूज, जैकी चैन, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डी नीरो को पीछे छोड़ा है। वहीं इस लिस्ट में उनसे ऊपर जेरी सेनफील्ड, टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन का नाम शामिल है। इस लिस्ट में टॉप पर जेरी सेनफील्ड हैं, तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश टायलर पेरी और ड्वेन जॉनसन काबिज हैं।